धोनी की टीम ने IPL 2023 से पहले खेला तगड़ा दांव, किरॉन पोलार्ड जैसे बड़े बिग हिटर की टीम में हुई अचानक एंट्री

आईपीएल के अगले सीजन की शुरुआत होने में बस गिने-चुने दिन ही शेष रह गए हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जैसे-जैसे टूर्नामेंट शुरुआत की तरफ बढ़ रहा है तो वैसे वैसे कुछ टीमों में नए खिलाड़ियों की एंट्री भी देखने को मिल रही है।

इसी कड़ी में इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने एक चोटिल खिलाड़ी की जगह पर साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलर सिसांडा मंगला (Sisanda Magala) को फ्रेंचाइजी (टीम) में शामिल किया है। उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाज काइल जेमिसन के स्थान पर लिया गया है।

काइल जेमिसन चोट के कारण हुए हैं आईपीएल के मौजूदा सत्र से बाहर

आपको बताते चलें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज का काइल जेमिसन चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र से पूरी तरह बाहर हो गए हैं।

ऐसे में उनकी कमी पूरी करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसांडा मंगला को टीम में जगह दी गई है। यह अफ्रीकी खिलाड़ी t20 में अब तक शानदार प्रदर्शन कर चुका है।

आईपीएल की तरफ से सामने आया है या बयान

इंडियन प्रीमियर लीग की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया,’ हालांकि मंगाला ने साउथ अफ्रीका के लिए केवल 4 t20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं मगर डोमेस्टिक टी-20 मुकाबलों में वह टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन नियमित रूप से कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने उनके आधार मूल्य (50 लाख) पर उन्हें टीम में लिया है।

ये भी पढ़ें :कप्तान हरमनप्रीत कौर की एक गलती पड़ी भारतीय टीम पर भारी, साउथ अफ्रीका के हाथों गंवाया जीता हुआ फाइनल मैच

गेंदबाजी के साथ लोअर ऑर्डर में करते हैं आक्रामक बल्लेबाजी

आपको बताते चलें कि दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी से सिसांडा मंगला (Sisanda Magala) वजनदार खिलाड़ी होने के बात भी क्रिकेट के मैदान में पूरी तरह से चुस्त और दुरुस्त नजर आते हैं।

वैसे तो यह खिलाड़ी तेज गेंदबाजी करता है, लेकिन जरूरत पड़ने पर लोअर ऑर्डर में आक्रामक बल्लेबाजी करके टीम के लिए राह आसान करता है। चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में शामिल होने के बाद उनकी एक पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

किरॉन पोलार्ड जैसे चौके-छक्के मारने की क्षमता

सिसांडा मंगला, किरॉन पोलार्ड जैसे बड़े बिग हिटर हैं। सिसांडा मंगला के पास न सिर्फ बल्ले से बड़े शाॅट्स लगाने की क्षमता है बल्कि समय आने पर वो बतौर गेंदबाज एक मैच विनर खिलाड़ी की भी भूमिका निभाने में सक्षम है।

इतना ही नहीं सिसांडा मंगला के पास किराॅन पोलार्ड जैसे गेंदबाजी करने की शैली है। ऐसे में अब किराॅन पोलार्ड जैसे धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री सिसांडा मंगला की धोनी की टीम सीएसके में हो चुकी है।

नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने दिखाई थी बेरुखी

पिछले साल दिसंबर महीने में आयोजित हुई मिनी नीलामी में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज सीसांडा मंगला को आईपीएल की किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपने साथ नहीं जोड़ा था। अब उन्हें उनके आधार मूल्य यानी कि 50 लाख रुपए में टीम में जगह दी है।

ये भी पढ़ें :IND vs SA : अंपायर ने शमी को दी चेता’वनी तो ना’राज हुए कोहली, फील्ड पर अंपायर से हुई ब’हस; देखिए Video