केरल के कोच्चि हवाई अड्डे पर उस वक्त अ’चानक हड़’कंप म’च गया, जब यहां से दुबई जाने वाले एक विमान में कोरोना वाय’रस एक पॅाजिटिव म’रीज के मिलने की खबर सामने आयी। इसके बाद प्ले’न को टेक ऑफ के ठीक कुछ समय पहले ही रोक’ना पड़ा और सभी 289 यात्रियों को उतार दिया गया।
बताया जा रहा है कि यात्रियों में से एक ब्रिटि’श नागरिक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद इस कदम को उठाया गया। कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि यह यात्री बिना किसी सूचना के उड़ान में सवार हो गया था। इस म’रीज के सेंपल बीते दिन लिए गए थे और उसे इस बात की सलाह दी गई थी कि वह अन्य लोगों से अलग रहे, लेकिन जब यह खबर सामने आयी कि वह यात्री अन्य यात्रियों के साथ उड़ान में भाग लिया था, तब विमान को टेक ऑ’फ कराने से रो’क दिया गया और विमान में सवार सभी 289 यात्रियों को उतार दिया गया। फिलहाल कोरोना वायरस से पीड़ित यात्री के अलावा बाकी यात्रियों को भी अ’स्पताल ले जाया जा रहा है।
Kerala's Cochin International Airport: All 289 passengers onboard a Dubai-bound Emirates flight deboarded after a UK citizen, who was tested positive, identified among the passengers. The patient's samples were taken yesterday & was advised to be in quarantine. #Coronavirus pic.twitter.com/yjyndaG3yY
— ANI (@ANI) March 15, 2020
कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि कोरोना वाय’रस का पॉजिटिव मरीज ब्रिटेन का नागरिक है और वह उन 19 लोगों के उस समूह का हिस्सा है जो केरल के मुन्नार शहर में छुट्टियां मना रहे थे और निगरानी में था। फिलहाल उसे अलग रखकर निगरानी में रखा गया है। इसी बीच केरल के कृषि मंत्री वीएस सुनील कुमार ने आम लोगों से ना घबराने की अपील की है। इसके अलावा उन्होंने इस बात को भी आश्वस्त किया है कि हम इस मामले के आने के बाद हवाई अड्डे को बंद नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि कोरोना वाय’रस की महा’मारी के मद्देनजर विमानन कंपनी इंडिगो ने संयुक्त अरब अमीरात के लिए अपनी कुछ उड़ानों को रद्द कर दिया है।इसको लेकर इंडिगो की तरफ से बताया गया है कि राजनयिक पासपोर्ट के अलावा सभी तरह के वीजा को र’द्द किए जाने के बाद इंडिगो ने 17 मार्च से दुबई, शारजाह और अबू धाबी के लिए अपनी कुछ उड़ानों को र’द्द करने का फैसला लिया है। फिलहाल हम स्थिती पर नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा लोगों को हो रही इस अ’सुविधा के लिए खेद भी प्रकट रहे हैं। वहीं जो प्रभावित यात्रियों ने टिकट बुक करा रखी हैं। उनके टिकट का पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा।