New Delhi: कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगा रखा है। जिसके चलते बस, ट्रेन और फ्लाइट्स सब चिजो की आवाह-जाही बंद कर दी गई है। इस लॉकडाउन के चलते कई लोगों ने अपने जरूरी फंक्शन जैसे शादी पार्टी को या पोसपॉन्ड कर दिया है। या फिर गिनकर चार लोगों को बुलाकर सिपंल सी शादी कर ले रहे हैं। लेकिन इसी लॉकडाउन दौरान एक अनोखी शादी की खबर सामने आई हैं जिसने हमे तो पूरी तरह हैरान करके रख दिया है।
ये यूनिक शादी हैं मेरठ की जहां मौके पर ना तो दूल्हा हैं और ना ही दूल्हन है। लेकिन फिर भी ये शादी पूरे विधि-विधान के साथ पूरी हुई है। दरअसल हुआ यूं कि लॅाकडाउन की वजह से 19 अप्रैल को आबु धाबी से दूल्हा शादी के लिए नहीं आ पाया और वहीं मुंबई से दुल्हन नहीं आ पाई। लेकिन वीडियो कॉल के जरिए दूल्हा-दुल्हन से शादी के लिए सहमति ली गई और मेरठ में बैठे परिवार ने काजी से निकाह की सारी रस्में पूरी करवा कर दूल्हा और दुल्हन की शादी करवा दी।
जाहिर हैं कि अब सोच रहे होंगे कि आखिर ये शादी किसी की है, तो बता दें कि ये अनोखी शादी मेरठ के पूर्वा अब्दुल गली में रहने वाले नदीम अहमद सिद्दीकी के बेटे वसीम अहमद सऊदी जो इस समय आबु धाबी के एक शॉपिंग मॉल में नौकरी करते है।
वसीम अहमद सऊदी की शादी 19 अप्रैल को मुंबई के सैय्यद वसी रजा की बेटी सैय्यद आफरीन बानो से तय की गई थी। लेकिन जैसा कि हमने आपकों बताया कि लॉकडाउन की वजह से वसीम आबू धाबी से भारत नहीं आ पाया, जिसके चलते उसकी बारात मुंबई में आफरीन बानो के घर नहीं जा सकी। लेकिन थैंक्स टू टेक्नोलॉजी कि इन दोनों की शादी नहीं रूकी और अब ये दोनों पति पत्नी है।