Team India के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी T20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के संभावित 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है।
क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ‘सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए अपनी पसंदीदा (15 सदस्यीय) टीम का ऐलान किया है। आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने वीडियो पोस्ट करके अपनी पसंद के 15 खिलाड़ी चुने हैं। आकाश चोपड़ा इन 15 खिलाड़ियों को आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में खेलते देखना चाहते हैं।
Rohit Sharma के साथ Virat kohli को करनी चाहिए पारी की शुरुआत
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने इस वीडियो में सबसे पहले सलामी बल्लेबाजों को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में विराट कोहली (Virat kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पारी का आगाज करना चाहिए। क्योंकि, अगर यह दोनों खिलाड़ी ओपनिंग के लिए आते हैं तो वर्ल्ड कप की दूसरी टीमों के लिए कठिनाई उत्पन्न होगी।
मान लीजिए अगर यह दोनों खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज के तौर पर बेहतर करने में सफल रहे तो मध्यक्रम के बल्लेबाजों को ज्यादा प्रेशर नहीं झेलना पड़ेगा।
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के अनुसार,मैं चाहता हूं कि टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो ईशान किशन और रोहित शर्मा ओपनिंग करते नजर आएंगे। आकाश चोपड़ा ने अपनी बातचीत में कहा कि नंबर 3 पर इन तीन खिलाड़ियों में से ही कोई बल्लेबाज बैटिंग करेगा।
ऋतुराज के मुकाबले पृथ्वी शॉ का दावा है अधिक मजबूत
इसी के साथ उन्होंने माना कि ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) और पृथ्वी शा (Prithvi Shaw) का टी-20 विश्व कप के लिए टीम में चुना जाना बेहद मुश्किल है।
आईपीएल में ठीक-ठाक प्रदर्शन इन दोनों खिलाड़ियों के लिए टीम के दरवाजे खुल सकता है। आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा पृथ्वी शॉ इस समय ऋतुराज से आगे हैं। ऐसे में संभव है कि पृथ्वी शा अपनी जगह T20 वर्ल्ड कप टीम में बनाने में कामयाब रहेंगे, हालांकि आकाश चोपड़ा ने टी20 वर्ल्ड के लिए चुनी अपनी संभावित 15 सदस्यीय टीम में इन दो युवाओं को मौका नहीं दिया।
अगर गेंदबाजी करना शुरू कर देते हैं हार्दिक पांड्या तो टीम में मिल सकती है जगह
दूसरी तरफ आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और वेंकटेश्वर की जगह टी-20 विश्व कप के लिए लगभग पक्की है। जबकि उन्होंने टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी बात कहते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि अगर यह ऑलराउंडर खिलाड़ी गेंदबाजी करना शुरू कर देता है और उन्हें टीम में मौका दिया जाएगा। आईपीएल में हार्दिक पांड्या को अपनी फॉर्म साबित करनी होगी। तभी वह टीम में जगह बना सकते हैं। अपने वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि हार्दिक पांड्या का टीम में चयन हो सकता है। इसकी वजह भी बिल्कुल साफ है क्योंकि वे बड़े खिलाड़ी हैं और उनकी काबिलियत के बारे में सभी को मालूम है।
इनका चयन होना लगभग तय
पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय टीम के पेसरों को लेकर कहा कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), भुवनेश्वर कुमार/दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा , मोहम्मद सिराज आवेश खान मोहम्मद शमी खलील अहमद और नटराजन में से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर के अलावा मोहम्मद सिराज का चयन होना लगभग तय है।
मगर आवेश खान एक ऐसे गेंदबाज हैं जो टीम में जगह बना सकते हैं। लेकिन उन्हें इससे पहले खुद को साबित करना पड़ेगा।
इन खिलाड़ियों के होते शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह बनाने के लिए करनी होगी मशक्कत
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने हर्षल पटेल (Harshal Patel)और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को लेकर बात करते हुए कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों का टीम में चुना जाना बेहद मुश्किल है। क्योंकि आस्ट्रेलिया की पिचों पर हर्षल पटेल उतने प्रभावी नहीं होंगे। जबकि रविंद्र जडेजा,वेंकटेश अय्यर और हार्दिक पांड्या के टीम में होने से शार्दुल ठाकुर के लिए जगह बनाना मुश्किल होगा।
आकाश चोपड़ा ने चुनी T20 World Cup 2022 के लिए संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम
T20WC 2022 is 8 months behind. How is the Indian team shaping up for the big tournament?#ad Check out Betway here: https://t.co/Ax7aEuKlvU pic.twitter.com/5KtEg7H0R4
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 2, 2022
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार/दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान/मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी/टी नटराजन/खलील अहमद