भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने बीते शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है। न्यूजीलैंड की टीम टी-20 विश्व कप के समाप्त होने के बाद भारत का दौरा करेगी यहां पर न्यूजीलैंड की टीम पहले तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी और इसके बाद टीम इंडिया से वह दो टेस्ट भी खेलेगी।
टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट के दौरान विराट कोहली टीम के साथ जुड़ेंगे जानकारी के लिए बता दें कि पहला टेस्ट उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट टीम की कप्तानी चयनकर्ताओं द्वारा अजिंक्य रहाणे को सौंपे जाने के बाद टीम इंडिया के इस पूर्व बल्लेबाज ने नाराजगी जताई है।
अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया जाना आकाश चोपड़ा को नहीं आया रास
क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली टेस्ट क्रिकेट टीम को लेकर बात करते हुए कहा कि अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपने का चयनकर्ताओं का यह फैसला उन्हें रास नहीं आया है और उस बल्लेबाज को कैसे कप्तानी सौंपी जा रही है जो आउट ऑफ फॉर्म चल रहा हो।
रहाणे को बनाने होंगे रन
पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि यदि अंजिक्य रहाणे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हाफ सेंचुरी नहीं बनाते तो टीम से अपनी जगह खो सकते थे। इस स्थिति में टीम की कमान संभालने का जिम्मा मिलने के बाद अजिंक्य रहाणे के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण हो गई है।
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा यह सीरीज रहाणे के लिए काफी महत्व रखती है। वह बतौर कप्तान इस सीरीज में खेलेंगे मगर उन्हें स्कोरबोर्ड पर रन लगाने होंगे। क्योंकि अजिंक्य रहाणे दबाव में हैं और पिछले 1 साल से उनकी बल्लेबाजी के स्तर में गिरावट देखी गई है।
बुरे दौर से गुजर रहे हैं अजिंक्य रहाणे
टीम इंडिया की पहले टेस्ट में कप्तानी संभालने वाले अजिंक्य रहाणे ने अपने पिछले 15 टेस्ट मुकाबलों में महज़ 644 रन ही बनाये हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 24. 76 का रहा है।
आकाश चोपड़ा ने रहाणे को टीम में लेने पर अपनी राय रखते हुए कहा, ‘आपने अजिंक्य रहाणे को कप्तान के रूप में चुना, मगर सच्चाई यह है कि अगर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनकी जगह पर सवाल खड़े हो रहे थे. मैं अजिंक्य रहाणे को बहुत पसंद करता हूं. हालांकि सच बात यह है कि उनकी औसत में गिरावट होती गई है. इस बीच एक या दो पारी अच्छी रही, लेकिन पिछले दो सालों में उनकी औसत में 20 अंकों की गिरावट आई. रहाणे की औसत कभी इतनी नीचे नहीं गिरी।”
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय में 16 खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
भारत: अजिंक्य रहणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (Wk), केएस भरत (Wk), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा , उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा