Asia Cup 2022 : पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

भारत समेत एशिया के तमाम क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 28 अगस्त को खेले जाने वाले महा मुकाबले का बड़े दिनों से इंतजार कर रहे हैं। संयुक्त अरब अमीरात में इस बार का एशिया कप खेला जाना है। टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से होगी जबकि भारत और पाकिस्तान 28 अगस्त को मिलेंगे।

बीते 8 अगस्त को भारतीय टीम का एशिया कप के लिए चयन किया जा चुका है। चयनकर्ताओं ने एशिया कप के लिए टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह दी। जबकि तीन खिलाड़ियों को रिजर्व रखा है। जबकि टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण एशिया कप के लिए टीम में नहीं चुने गए हैं।

जसप्रीत बुमराह का एशिया कप में खेलना भारत के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। एक तरफ जहां चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम का ऐलान किया है तो वहीं टीम इंडिया के जाने-माने पूर्व अपना खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन से आर अश्विन, आवेश खान और दिनेश कातिल को बाहर बाहर रखा है।

Rohit के साथ पारी की शुरुआत करेंगे राहुल

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन हुए कहा है कि वे अपनी टीम में पारी की शुरुआत के लिए रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल को उतारेंगे जबकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उन्होंने विराट कोहली को जगह दी है।

दाएं और बाएं का कांबिनेशन बनाने के लिए आकाश चोपड़ा ने नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत को मौका दिया है।दूसरी तरफ उन्होंने नंबर पांच पर बैटिंग के लिए सूर्यकुमार यादव को चुना है। सूर्यकुमार यादव हाल के दिनों में तगड़ी फॉर्म में हैं।

 विराट के लौटने के बाद बैटिंग में दिखेगी गहराई

Virat kohliआपको बताते चलें कि आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में इसके बाद हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा को रखा है। केएल राहुल और विराट कोहली काफी दिनों बाद टीम में वापसी कर रहे हैं ऐसे में बल्लेबाजी क्रम में गहराई देखने को मिलेगी।

इसी को देखते हुए आकाश चोपड़ा ने दिनेश कार्तिक की जगह दीपक हुड्डा को तरजीह दी है। टीम इसके बाद चोपड़ा ने रविंद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन

virat rahul

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार।

ये भी पढ़ें- एशिया कप के लिए भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे