पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है।
आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया है वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें आकाश चोपड़ा ने अपने प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया।
इसमें 12 साल बाद वापसी करने वाले जयदेव उनादकट का नाम भी शामिल है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। वही टीम 14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के लिए ठोक चुका तिहरा शतक, फिर भी चयनकर्ता कर रहे 5 साल से नजरअंदाज, अब टूटा सब्र का बांध
आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल और केएल राहुल को ओपनिंग के लिए चुना
वनडे सीरीज में चोट लगने के कारण कप्तान रोहित शर्मा इस टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। वहीं उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है।
आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल और केएल राहुल को ओपनिंग के लिए चुना है। जिसके बाद विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत का उन्होंने चयन किया है वहीं गेंदबाजी के लिए पूर्व क्रिकेटर ने अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को अपनी टीम में शामिल किया है।
आकाश चोपड़ा ने कहा है कि यदि टीम 3 स्पिनर के साथ खेलना चाहती है तो वह शार्दुल ठाकुर को छोड़कर कुलदीप यादव को टीम में शामिल कर सकती हैं। वहीं तेज गेंदबाज के रूप में उमेश यादव और मोहम्मद सिराज का चयन किया है। हाल ही में जयदेव उनादकट ने लगभग 12 साल बाद भारतीय टीम टेस्ट टीम में वापसी की है परंतु पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी।
पहले टेस्ट मैच के लिए आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन,कुलदीप यादव/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें : आकाश चोपड़ा ने चुनी टीम इंडिया की बेस्ट वनडे प्लेइंग 11, सूर्यकुमार यादव को नहीं दी जगह, देखें लिस्ट