आकाश चोपड़ा: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान ने 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की है। बांग्लादेश के हाथों मिली 1 विकेट की हार के बाद भारतीय फैंस टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर जमकर गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आए हैं।
दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल दागे हैं। भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर कप्तान रोहित को ट्रोल किया।
क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा की कैप्टंसी और वाशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी को लेकर सवाल किया। आकाश चोपड़ा ने कहा कि वाशिंगटन सुंदर मुकाबले में कुछ ओवर और गेंदबाजी कर सकते थे? ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने इस मुकाबले में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे।
माना जा रहा है कि वाशिंगटन सुंदर जब पहले वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ विकेट निकालने में कामयाब हुए तो उनके बचे हुए ओवर को कप्तान रोहित शर्मा द्वारा क्यों नहीं करवाया गया। अगर वाशिगंटन सुंदर बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी समय में गेंदबाजी करते तो शायद टीम इंडिया ये मैच जीत सकती है। इसी बात को भारत के कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने उठाई।
फैंस ने हारने के बाद जमकर किया ट्रोल
बांग्लादेश के हाथों 1 विकेट की नजदीकी हार झेलने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की खराब कप्तानी को लेकर बहुत कुछ लिखा। फैंस ने लिखा हमारे पास इतने सारे विकेटकीपर होते हुए भी हम पार्ट टाइम विकेटकीपर से विकेटकीपिंग का काम निकलवा रहे हैं।
भारत की हार पर भड़कते हुए अन्य यूजर ने लिखा, इस टीम के साथ 2023 का विश्व कप जीतने का सपना मत। खराब बैटिंग, जीरो कप्तानी और बहुत खराब फील्डिंग और बहुत शर्मनाक हार।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: न चले विराट, न रोहित और न ही धवन…शाकिब अल हसन के पंजे में फंसी टीम इंडिया, 186 पर सिमटी
ऐसा रहा भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया मुकाबला
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑल आउट होने से पहले स्कोरबोर्ड पर 186 रन लगाएं। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 73 रन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने बनाए।
कप्तान रोहित शर्मा ने 27 रन, शिखर धवन ने 7 रन विराट कोहली ने 9 रन, श्रेयस अय्यर ने 24 रन और वाशिंगटन सुंदर ने 19 रनों का योगदान दिया। जबकि बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 5 विकेट लेने के साथ 29 रनों की शानदार पारी खेली और इबादत हुसैन ने 4 विकेट हासिल किए।
भारत द्वारा दिए गए इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही लेकिन आखिर में उसके कुछ अन्य बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया।
मेहदी हसन मिराज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 38 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में बांग्लादेश की टीम 1-0 से आगे हो गई है। सीरीज का अगला मुकाबला 7 दिसंबर को खेला जाना है।
ये भी पढ़ें-टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर से आगे हैं ये भारतीय बल्लेबाज, सिर्फ 14 पारियों में रच दिया था इतिहास