IPL 2022 के पहले मुकाबले के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत शनिवार, 26 मार्च से हो रही है। इस लीग के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight Riders) की टीमें आमने-सामने होंगी।

इस मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की प्लेइंग इलेवन का सिलेक्शन पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने किया है। मगर पहले मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के 2 बड़े खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे।

इसमें तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) और ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) का नाम शामिल है। दीपक चाहर चोट से उबर कर रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं जबकि मोईन अली वीजा की समस्या के चलते पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

ये 2 खिलाड़ियों को पारी की शुरुआत करते देखना चाहते हैं आकाश चोपड़ा

AKASH CP2पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा Aakash Chopra ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में उन्होंने ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) और डेवोन कन्वे (Dayonne convey) को ओपनर बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह दी है।

आकाश चोपड़ा ने कहा,”यदि मोईन अली उपलब्ध नहीं है, तो पहले मैच के लिए चार विदेशी कौन होंगे? मैं रुतुराज गायकवाड़ के साथ डेवोन कॉनवे को सलामी बल्लेबाज के तौर पर खिलाने को कह रहा हूं। इससे आपको बाएं हाथ का सलामी बल्लेबाज मिलेगा। अगर आपके पास मोइन अली नहीं हैं, तो नम्बर 3 पर रॉबिन उथप्पा सही विकल्प रहेंगे।

मोइन अली के आने के बाद, आपको एक बार फिर अपने विदेशी खिलाड़ियों के बारे में सोचना होगा कि आप किनके साथ जाना चाहते हैं। उसके बाद, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा और फिर शिवम दुबे और एमएस धोनी सातवें नंबर पर खेल सकते हैं।”

शिवम दुबे के लिए ये सीजन रहने वाला है काफी महत्वपूर्ण

SHIVAM2

इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने शिवम दुबे (Shivam Dube) के भविष्य पर बात करते हुए इस टूर्नामेंट को उनके लिए महत्वपूर्ण बताया है।

शिवम दुबे को लेकर उन्होंने कहा, “शिवम दुबे एक बहुत अच्छी खरीद रही है। मेरी राय में, यह सीजन उनके लिए बनने या बिगड़ने वाला हो सकता है, क्योंकि अगर वह धोनी जैसे कप्तान के अंडर खेल रहे हैं। पहली दो फ्रेंचाइजी के लिए उन्होंने अच्छा नहीं किया है और अभी वे किंग्स के पास आए हैं और अगर यहां पर उनका सिक्का जम गया तो कहानी अच्छी बन जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो बहुत अच्छा है।”

आपको बता दें कि शिवम दुबे पिछले आईपीएल सत्र में राजस्थान के लिए खेलते दिखे थे। उन्होंने उस दौरान 9 मुकाबलों में 119.17 की स्ट्राइक रेट के साथ 230 रन बनाने में सफलता हासिल की थी। लेकिन इस दौरान वे एक भी विकेट नहीं हासिल कर पाए थे।

पहले मैच के लिए आकाश चोपड़ा ने 4 गेंदबाजों को चुना

BRAVO CSK

दूसरी तरफ आकाश चोपड़ा ने पहले मुकाबले में दीपक चाहर की अनुपलब्धता को ध्यान में रखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के 4 पेसरों को चुना है। आकाश चोपड़ा ने कहा,“मैंने ड्वेन ब्रावो, हंगरगेकर, क्रिस जॉर्डन और एडम मिल्ने को अपनी टीम में रखा है। इसलिए मेरे चार विदेशी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, क्रिस जॉर्डन और डेवोन कॉनवे हैं। चाहर के उपलब्ध होने के बाद, जॉर्डन या ब्रावो में से कोई एक खेलेगा।”

आकाश चोपड़ा ने चुनी आईपीएल 2022 के पहले मैच के लिए Chennai Super Kings XI:

ऋतुराज गायकवाड , डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, राजवर्धन हंगरगेकर, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: आईपीएल मैचों की टिकट खरीद पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब से शुरू होगी टिकटों की बिक्री