क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम इंडिया की स्क्वायड में दो खिलाड़ियों की नियमित जगह बनाने की मांग की है। उन्होंने जिन खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की मांग की है वह भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने का माद्दा रखते हैं।
जिन्हें आकाश चोपड़ा ने टीम में रखने की वकालत की है, वह कोई और नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं और उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) हैं।
जो भारतीय टीम के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में उनके शानदार खेल को देखकर आकाश चोपड़ा ने उनकी शान में कसीदे पढ़े हैं।
इस वजह से थोड़ा हंसते हैं लेकिन….
आपको बताते चलें कि आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड के टूर पर खेली गई वनडे सीरीज और टी-20 के बारे में बात करते हुए कहा, “वनडे क्रिकेट में श्रेयस अय्यर बंदा अलग है यार। आप उनके खिलाफ शॉर्ट पिच गेंदबाजी करो तो थोड़ा फंस जाते हैं, थोड़ा ज्यादा बाल मूव हो रही है तो फंस जाते।
क्योंकि उनके खेलने का तरीका ऐसा है। मुझे यह लगता है कि जब वनडे क्रिकेट की बारी आई तो हम सब को यह समझना जरूरी है हर फॉर्मेट अलग है। हर बंदा अलग है और वनडे क्रिकेट में श्रेयस अय्यर डायनामाइट हैं। कौन सा बंदा इतना कंसिस्टेंट है।”
ये भी पढ़ें- 4 दिसंबर से शुरू होगा टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा, कोहली-रोहित की वापसी, जानें पूरा शेड्यूल और स्क्वॉड
वनडे फॉर्मेट के प्लेयर हैं श्रेयस अय्यर
आकाश चोपड़ा ने अपनी बातचीत में आगे कहा, “वनडे फॉर्मेट की बात करें तो इंग्लैंड में सिर्फ यही खिलाड़ी लगातार रन बनाने में सफल रहा है। T20 क्रिकेट को साइड में रख दे तो वनडे क्रिकेट में वह एक सनसनी रहे हैं। रन बनाता है और लगातार रन बनाता है।
शार्ट गेंद से परेशान होता है, लेकिन उन्होंने वनडे में इसे मैनेज कर लिया है। T20 फॉर्मेट की क्रिकेट में फंस जाते हैं। फ्रेश बांग्लादेश भी जा रहे हैं। यह बड़े सौभाग्य की बात है। श्रेयस अय्यर वनडे की खिलाड़ी हैं तो उनके लिए जगह जरूर बनाइए।”
आकाश चोपड़ा के अनुसार वाशिंगटन सुंदर की बनती है टीम में जगह
दूसरी तरफ आकाश चोपड़ा ने वाशिंगटन सुंदर को लेकर बातचीत करते हुए कहा,”मेरी इस दौरे से दूसरी सीख यह है कि वाशिंगटन सुंदर के लिए जगह बनाओ यार। टन टना टन बंदा है यार। जिस नंबर पर आप बैटिंग ऑलराउंडर ढूंढ रहे होते हैं तो आप एक बंदे पर आकर रुक जाते हैं। वह है रविंद्र जडेजा।
आपकी सोच आगे बढ़ती है तो आप अक्षर पटेल को रख लेते हैं। फिर उसके बाद आप सोचते हो कि अश्विन वह जगह ले सकते हैं,लेकिन मैं मानता हूं कि सुंदर एक प्रॉपर ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। इस दौरे पर उन्होंने बताया है कि आप मुझे मौका दीजिए मैं गेंदबाजी भी कर सकता हूं और बल्लेबाजी भी। विच नंबर 78 के बल्लेबाज है। वह नंबर 4 के खिलाड़ी रखते हैं, जब बल्लेबाजी करते हैं।”
गौरतलब है कि भारतीय टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के दौरे पर 0-1 से हार का मुंह देखना पड़ा है। हालांकि,टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 में 1-0 से जीत मिली थी।
भारतीय टीम अब बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी जहां पर उसे 4 दिसंबर से वनडे सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेलेगी। बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिली है।
ये भी पढ़ें- 3 बल्लेबाज, जिसने विजय हजारे ट्राॅफी में बल्ले से तहलका मचाकर ठोका टीम इंडिया में एंट्री का दरवाजा