217 के स्ट्राइक से आरोन फिंच ने मचाया धमाल, 1 ओवर में ठोके 31 रन, फिर भी टीम को नहीं दिला सके जीत

बिग बैश लीग में लगातार रोमांचक मुकाबले और खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। हाल ही में बीबीएल के एक मैच में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसके बाद बाद उनके ही टीम के साथी आरोन फिंच ने धमाल मचा दिया है।

आरोन फिंच ने बीबीएल मैच के दौरान कंगारू गेंदबाज एंड्रयू टाई की जम कर धुनाई की। ये शानदार नजारा पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेले गये बिग बैश लीग के 52वें मैच में देखा गया। मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान आरोन फिंच ने छक्कों की हैट्रिक लगाई। उन्होंने पूरे ओवर में कुल 31 रन ठोके।

ऐसा रहा बिग बैश लीग का 52वां मुकाबला

पर्थ में खेले गये इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पर्थ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

ये भी पढ़ें- युसूफ पठान ने ठोका गगनचुंबी छक्का, जो रूट ने खेली विस्फोटक पारी, मोईन अली की टीम को मिली शानदार जीत

टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज कैमरन बेनक्राफ्ट ने 50 गेंदों में नाबाद 95 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 6 छक्के निकले। उनके अलावा उनके साथ ओपनर स्टीव एस्किनाजी ने 29 गेदों में 54 रन बनाये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स 20 ओवरों में सिर्फ 202 रन ही बना पायी। आरोन फिंच ने इस दौरान महज 35 गेंदों में 7 चौके और पांच छक्कों की मदद से 76 रनों की तूफानी पारी खेली।

फिंच ने एंड्रयू टाई के एक ओवर में 2,4,4,2,6 (नो बॉल),6 रन बटोरे। उनके अलावा शौन मार्श ने 54, सुथरलैंड ने 30 और गप्टिल ने 15 रनों का योगदान दिया, लेकिन उनकी टीम जीत नहीं पायी।

कैमरन बैनक्रॉफ्ट सिर्फ 5 रन से शतक से चूक गए। ओवर खत्म हो चुके थे और वह नाबाद डगआउट लौटे। बेनक्राफ्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ें : बिग बैश लीग में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने उड़ाए 6 गगनचुंबी छक्के, 35 गेंदों पर जड़ डाले 74 रन