एबी डिविलियर्स के फैंस के लिए खुशखबरी, RCB के टीम में होगी ‘मिस्टर 360 डिग्री’ की वापसी

एबी डिविलियर्स:  इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए सरगर्मियां अभी से ही शुरू हो गई हैं। हाल ही में बीसीसीआई ने आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों को रिटेन किए गए और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपने को कहा था। इसके बाद आईपीएल फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

आईपीएल की जानी-मानी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (Royal challengers Bangalore) ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी है कि साल 2023 के आईपीएल के लिए बेंगलुरु के खेमे में एबी डिविलियर्स की वापसी होने जा रही है।

पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके है डिविलियर्स

आपको बताते चलें कि इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की वापसी क्रिकेट के मैदान में एक खिलाड़ी के तौर पर होगी या फिर आरसीबी में उन्हें कोई नया रोल दिया जाएगा इस बारे में अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं है।

ये भी पढ़ें- 15 महीने से वापसी का कर रहा इतंजार, सहवाग की तरह बल्ले से मचाता तूफान, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘मिस्टर 360 डिग्री’ के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स टीम के साथ बतौर मेंटर जुड़ सकते हैं लेकिन आपको बताते चलें कि बीते साल एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट समेत क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी।

ऐसा है एबी डिविलियर्स का आईपीएल कैरियर

एबी डी विलियर्स इंडियन प्रीमियर लीग के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे नंबर पर आते हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में 184 मुकाबले खेल कर 170 इनिंग्स में 5162 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 40 अर्धशतक निकले हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल खेलने वाली सभी टीमों ने हाल ही में बीसीसीआई को अपने रिटेन किए गए और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची उपलब्ध करा दी है। इसी कड़ी में आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रवींद्र जडेजा को अपनी टीम में बरकरार रखा है।

रविंद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल के पिछले सीजन के आखिर में अनबन की खबर सामने आ रही थी लेकिन अब जब सीएसके ने जडेजा को टीम में बरकरार रखा है तो इन अफवाहों पर विराम लग गया है कि जडेजा और सीएसके के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।

ये भी पढे़ं- बीसीसीआई ने टीम इंडिया का नया चयनकर्ता बनने के लिए मांगे आवेदन, होनी चाहिए ये जरूरी योग्यता