एबी डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी, बताया पाकिस्तान और इंग्लैंड में कौन जीतेगा T20 वर्ल्ड कप का खिताब?

PAK vs ENG: T20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज, 13 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 1:30 बजे से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर किया जाएगा। दूसरी तरफ मुकाबले के लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार एप पर होगी।

बता दें, कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट के अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार का मुंह देखने के बाद पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका पर नीदरलैंड की जीत ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल का टिकट दिया।

दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम लीग चरण में आयरलैंड से हार गई थी। लेकिन दमदार वापसी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने अब तक फाइनल का सफर तय कर लिया है।

एबी डिविलियर्स ने की बड़ी भविष्यवाणी

इसी बीच साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के विजेता के नाम की भविष्यवाणी की है। इसको लेकर एबी डिविलियर्स ने बताया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल खिताब पाकिस्तान और इंग्लैंड में से कौन सी टीम जीत सकती है और क्यों?

एबी डिविलियर्स ने इसके लिए इंग्लैंड का नाम लिया है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड की टीम के पास फायरपॉवर है और ये टीम कप को अपने घर लेकर जाएगी।

एबी डिविलियर्स ने इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, “मेरी निजी राय, मैन टू मैन, इंग्लैंड को निश्चित रूप से कप घर ले जाना चाहिए! लेकिन, खेल की सुंदरता हमें बताती है कि यह इतना आसान नहीं है!”

एबी डिविलियर्स ने आगे लिखा है, “खेल की लय और सुंदरता को देखते हुए जो सबसे ज्यादा अहम बात है वह यह है कि जो टीम अच्छा खेलेगी, वही जीतेगी। अब कौन जाने कि कौन हारने वाला है?!”

बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने भारत को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था, जबकि पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी।

ये भी पढ़ें- कभी विराट कोहली के कप्तानी में एक मौका पाने के लिए तरस रहा था ये प्लेयर, अब बन गया रोहित शर्मा का चहेता