एबी डी विलियर्स ने क्रिस गेल या सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि इस धाकड़ को बताया टी20 क्रिकेट का बेस्ट खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कभी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा रहे एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने एक ऐसे खिलाड़ी के नाम के बारे में बात की है जो t20 फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर है।

एबी डी विलियर्स इंडियन प्रीमियर लीग खेलने के दौरान आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। अब उन्होंने t20 फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया है। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने t20 फॉर्मेट के बेस्ट खिलाड़ी के रूप में क्रिस गेल या सूर्यकुमार यादव को नहीं चुना है।

इस खिलाड़ी ने एक ऐसे खिलाड़ी को टी-20 फॉर्मेट का बेस्ट खिलाड़ी माना है जो हरफनमौला प्रदर्शन करता है और इस टाइटल का सच्चा हकदार भी है। एबी डी विलियर्स ने t20 फॉर्मेट के बेस्ट खिलाड़ी के नाम का खुलासा करते हुए अफगानिस्तान के धाकड़ क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) का नाम लिया है। उनका मानना है कि राशिद खान t20 फॉर्मेट के ‘ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम’ क्रिकेटर हैं।

ये भी पढ़ें :आखिरी गेंद पर कैपिटल्स की रोमांचक जीत, 33 साल के बल्लेबाज ने की छक्कों की बरसात, राशिद खान की टीम हारी

एबी डी विलियर्स ने बेबाकी से लिया राशिद खान का नाम

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने सुपर स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए t20 का बेस्ट खिलाड़ी चुनने के पीछे रीजन भी बताए हैं।

एबी डिविलियर्स ने अपनी बात में कहा,”मेरे लिए अब तक के सबसे महान t20 खिलाड़ी के रूप में कोई और नहीं बल्कि राशिद खान हैं। वह गेंद और बल्ले से अपना काम करते हैं।

दोनों डिपार्टमेंट में वह मैच विनर प्लेयर है और दमदार क्षेत्र रक्षक भी हैं। राशिद खान हमेशा जितना पसंद करते हैं, वाह बहुत ही प्रतिस्पर्धी हैं और वह सर्वश्रेष्ठ ही 20 खिलाड़ियों में से एक हैं। बेस्ट में से नहीं, बल्कि सर्वश्रेष्ठ हैं।”

अफगानिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी राशिद खान का ऐसा है t20 करियर

अफगानिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले राशिद खान ने तकरीबन 8 साल पहले अपना t20 डेब्यू किया था। इस खिलाड़ी ने t20 फॉर्मेट की हिस्ट्री में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज ओं की लिस्ट में दूसरे नंबर पर अपना नाम दर्ज करवाया है। और वह मौजूदा समय में कैरीबियन ड्वेन ब्रावो (Dwayne bravo) से ही पीछे हैं।

राशिद खान अपनी कलात्मक गेंदों के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने अब तक 382 टी20 मुकाबले खेल कर कुल 514 विकेट झटके हैं। राशिद खान अफगानिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के अलावा भारत में आयोजित होने वाली आईपीएल के अतिरिक्त दुनिया भर की कई t20 लीग्स में खेलते देखे जाते हैं।

ये भी पढ़ें :जोफ्रा आर्चर ने गेंद से मचाई तबाही, 19 साल के बल्लेबाज ने की छक्को की बौछार, राशिद खान की टीम हारी