IND vs BAN: रोहित शर्मा के चोटिल होने से खुली इस युवा खिलाड़ी की किस्मत, अब दूसरे टेस्ट में मिली जगह

टीम इंडिया और बांग्लादेश (team India vs Bangladesh) के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाना है।

इस मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर आई है कि रोहित शर्मा चोट के कारण दूसरे टेस्ट मुकाबले से भी नदारद रहने वाले हैं। ऐसे में पहले टेस्ट मुकाबले में उनके स्थान पर टीम में शामिल किए गए खिलाड़ी को दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी मौका मिलना लगभग तय है।

रोहित शर्मा के स्थान पर यह खिलाड़ी किया गया टीम में शामिल

आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किए गए युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वर पहले टेस्ट मुकाबले में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे और अब दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी भारतीय टीम की स्क्वायड में शामिल रहेंगे।

मगर इस खिलाड़ी को पहले टेस्ट मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। और अब दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी इस खिलाड़ी को जगह मिलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम के आधा दर्जन प्लेयर हो चुके चोटिल, अब एक और बड़ा खिलाड़ी टीम से बाहर

घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा है अभिमन्यु का प्रदर्शन

डोमेस्टिक क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलने वाले अभिमन्यु ने पिछले कुछ सत्रों में अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी इस खिलाड़ी को भारत के लिए एक भी मुकाबले में खेलने का अवसर नहीं मिल सका है।

अभिमन्यु ने अब तक कुल 70 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलकर 4841 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 15 शतक और 20 अर्धशतक भी निकले हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 233 रनों का है। इसके अलावा इस क्रिकेटर ने लिस्ट ए और डोमेस्टिक t20 क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में राहुल दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में टीम की कमान संभालने वाले केएल राहुल अब दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी रोहित की जगह पर टीम की अगुवाई करते दिखाई देंगे।

केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मुकाबले में 188 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी। पहले टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश को हराने के बाद भारतीय टीम दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

मीरपुर टेस्ट के लिए भारत की स्क्वाड इस प्रकार है :

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार‌और जयदेव उनादकट।

ये भी पढ़ें :ईशान किशन ने चुना क्रिकेट जगत के चार बेस्ट कप्तान, विराट कोहली और रोहित शर्मा को नहीं दी जगह