कोरोना वायरस की वजह से सभी देशों में कोहराम मचा हुआ है। इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं इस बीच UAE ने लॉकडाउन खोल दिया है, लेकिन अबू धाबी ने यहां पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं इस बीच इस यात्रा प्रतिबंध को लेकर के बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल, अबू धाबी ने प्रवेश करने और बाहर निकलने और अपने क्षेत्रों के बीच यात्रा पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन अब अबू धाबी के अधिकारियों ने इस प्रतिबंध को लेकर नई घोषणा की है। दरअसल अब इस प्रतिबंध को 1 हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में अब ये प्रतिबंध 16 जून, यानि आज से आगे 1 हफ्ते तक रहेगा।
Abu Dhabi Emergency, Crisis and Disaster Committee for the Covid-19
Pandemic, in collaboration with @ADPoliceHQ and @DoHSocial, have announced that the Abu Dhabi movement ban is to be extended by one week, starting tomorrow, Tuesday 16 June. pic.twitter.com/IvPC4fiuyI— مكتب أبوظبي الإعلامي (@admediaoffice) June 15, 2020
जानकारी के लिए आपको बता दें, अबूधाबी में आवाजाही पर प्रतिबंध को एक सप्ताह बढ़ाने का फैसला अबू धाबी पुलिस और अबू धाबी स्वास्थ्य विभाग (DoH) के सहयोग से कोविड -19 महामारी के लिए अबू धाबी आपातकाल, संकट और आपदा समिति ने लिया है।
वहीं अबू धाबी ने ये प्रतिबंध को वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए और बड़े पैमाने पर कोविड-19 परीक्षण करने के लिए किया है। बता दें, पिछले दो हफ्तों के दौरान, अमीरात के 388,000 से अधिक निवासियों को कोरोनावायरस के लिए परीक्षण किया गया था। वहीं प्रतिबंध अबू धाबी के क्षेत्रों (अबू धाबी, अल ऐन और अल धफराह) के साथ-साथ अमीरात से बाहर और बाहर की गतिविधियों को कवर करता है। यह संयुक्त अरब अमीरात के नागरिकों सहित सभी अबू धाबी निवासियों पर लागू होता है।
मालूम हो कि, इस प्रतिबंध के दौरन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कर्मचारियों के लिए विशेष परमिट द्वारा छूट उपलब्ध होगी। वहीं पुरानी बीमारियों वाले रोगियों को अस्पतालों का जाने की छूट दी जाएगी। वहीं आवश्यक सामानों का आनी जाने दिया जाएगा।
आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह दुनियाभर के देशों में अभी तक 4 लाख से ज्यादा ओगों की मौत हो चुकी है साथ ही 74 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।