इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ज्यादातर देशों में लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं इस लॉकडाउन के बीच अबू धाबी पुलिस ने एक बड़ी घोषणा की है।कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बीच अबू धाबी पुलिस ने घोषणा करी है कि यहां के निवासियों के लिए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच (sterilisation hours में) बाहर जाने के लिए परमिट जारी करना शुरू करेंगे। वहीं इस की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी।
अबू धाबी मीडिया कार्यालय ने ट्वीट करके कहा है कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच (sterilisation hours में) बाहर जाने के लोगों के लिए परमिट आवश्यक होगा। वहीं ट्वीट में अबू धाबी पुलिस ने ये भी कहा है कि, “यह परमिट का इस्तेमाल अधिकृत अवधि के लिए किया जाना चाहिए।” “उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।”इसी के साथ लॉकडाउन के दौरान बाहर जाने के लिए परमिट के लिए आप (adpolice.gov.ae) पर आवेदन कर सकते हैं।
.@ADPoliceHQ is to start issuing movement permits during sterilisation timings (10 PM to 6 AM). Permits can be processed on the website: https://t.co/G55r61fjqC pic.twitter.com/wVWzpOjIz2
— مكتب أبوظبي الإعلامي (@admediaoffice) May 10, 2020
वहीं इसी के साथ अबू धाबी पुलिस ने ये भी कहा है कि परमिट के बिना लॉकडाउन के दौरान बाहर जाने वाले निवासियों, जैसे कि अस्पताल की फार्मेसी या अस्पताल, फार्मेसी या बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए, उन्हें बाहर होने का कारण बताना होगा। वहीं लॉकडाउन में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ संस्थाओं को अबू धाबी आपातकालीन संकट और आपदा समिति को अपनी कारों के नाम और नंबर प्लेट उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। इस दौरान “महत्वपूर्ण क्षेत्रों में काम करने वाले वाहनों को स्वचालित रूप से उल्लंघन प्रणालियों से छूट दी जाएगी।”
आपको बता दें, कोरोना वायरस के कारण अभी तक 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 40 लाख से ज्यादा लोगो संकर्मित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के संकर्मं को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।