सुरेश रैना रहे फ्लाॅप, फिर कप्तान ने उठाया बीड़ा, अबू धाबी T10 लीग में अकेले दम पर दिला दी अपनी टीम जीत

अबू धाबी T10 लीग:  क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का जलवा रहता है। इस बात में पूरी सच्चाई है। इसका सटीक उदाहरण अबू धाबी में खेली जा रही T10 लीग में देखने को मिला जहां पर वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बंपर रन कूटे हैं।

वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने जहां एक तरफ अपनी टीम की जीत में योगदान दिया तो वहीं उन्होंने अपनी आईपीएल की पुरानी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को करारा जवाब दिया है। इस बल्लेबाज के बैट अबूधाबी में खेली जा रही T10 लीग में चौकों छक्कों की बरसात देखने को मिली है जहां पर भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं।

आपको बताते चलें कि अबू धाबी T10 लीग का एक मुकाबला अबूधाबी और डेक्कन ग्लेडिएटर्स (Deccan Gladiators) के बीच खेला गया। जहां पर पहले बैटिंग करने वाली निकोलस पूरन की कप्तानी वाली डेक्कन ग्लेडिएटर्स की टीम ने 10 ओवर में छह विकेट खोकर 134 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। डेक्कन ग्लेडिएटर्स इस स्कोर तक निकोलस पूरन (Nicholas Puran) की कप्तानी पारी की बदौलत पहुंचने में कामयाब रही थी।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, रवींद्र जडेजा समेत दो स्टार खिलाड़ी हुए बाहर

सुरेश रैना रहे फ्लॉप, निकोलस ने बचाई लाज

इस मुकाबले में कप्तान निकोलस पूरन ने एक छोर पर अकेले डटे रहकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की दूसरी तरफ खिलाड़ी पैवेलियन लौटते रहे। भारत के सुरेश रैना ने इसी मुकाबले से अबू धाबी T10 लीग में कदम रखे हैं।

हालांकि, इसलिए के पहले मुकाबले में वे सिर्फ़ 2 गेंदों पर बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे। जबकि वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ ने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा दी।

कैरेबियाई बल्लेबाज ने कर दी चौकों और छक्कों की बरसात, खेली कप्तानी पारी

इस मुकाबले में कैरेबियाई खिलाड़ी निकोलस पूरन धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 30 गेंदों पर नाबाद 77 रन कूटे। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 233 के अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनकी अर्धशतकीय पारी के दौरान 8 छक्के और 5 चौके भी देखने को मिले।

सुरेश रैना की टीम को मिली शानदार जीत

गौरतलब है कि इस मुकाबले में डेक्कन ग्लेडिएटर्स की टीम ने टीम अबू धाबी के सामने जीत के लिए 135 रनों का लक्ष्य रखा था।

लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम अबू धाबी निर्धारित 10 ओवर में छह विकेट खोकर केवल 99 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई। ऐसे में उसे सुरेश रैना की टीम डेक्कन ग्लेडिएटर्स के हाथों 35 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया ए टीम का हुआ ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान