25 साल के बल्लेबाज ने 192 के स्ट्राइक से बरसाए रन, क्रिस लिन ने उड़ाए 3 छक्के, राशिद खान की टीम के जबड़े से छीनी जीत

बिग बैश लीग के एक हाई स्कोरिंग मैच में होबार्ट हरिकेन ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 16 गेंद शेष रहते सात विकेट से मात दी। एडिलेड स्ट्राइकर का नेतृत्व पीटर सिडल कर रहें थे जबकि होबार्ट हरिकेन के कप्तान माथे वेड थे।

क्रिस लिन ने लगाया अर्धशतक, कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने भी खेली आकर्षक पारी

एडिलेड स्ट्राइकर ने पहले बल्लेबाजी की। क्रिस लिन ने 87 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने ये रन 150 के स्ट्राइक रेट से बनाए। क्रिस लिन ने अपनी पारी के दौरान 3 गगनचुंबी छक्के जड़े। उनके अलावा मैथ्यू शॉर्ट ने भी ओपनिंग कटे हुए 38 रन बना टीम को अच्छी शुरुआत दी।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिला युवराज सिंह जैसा घातक बल्लेबाज, अकेले मैच पलटने का रखता है दमखम

जबकि अंत में कॉलिन डी ग्रैंडहोम के कैमियो ने टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाया कॉलिन ने 166 की स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए। 20 ओवर के अंत में एडिलेड स्ट्राइकर ने 6 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 177 रन लगा दिए थे। होबार्ट हरिकेन की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट नाथन इलियास ने लिए उन्होंने दो विकेट लिए।

कैलेब पॉल ज्वैल की पारी से होबार्ट हरिकेन को मिली शानदार जीत

लग रहा था एडिलेड स्ट्राइकर की टीम आराम से ये मैच जीत जाएगी। एडिलेड स्ट्राइकर के पास राशिद खान और पीटर सिडल जैसे शानदार गेंदबाज थे। पर 25 वर्षीय कैलेब पॉल ज्वैल ने ऐसी पारी खेली की सब चकित रह गए।

उन्होंने 28 गेंदों पर 54 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनके ये रन 192.85 की स्ट्राइक रेट से आए। जिसके चलते होबार्ट हरिकेन ने पहले ही बढ़त बना ली। बाद में टिम डेविड ने 13 गेंदों पर 27 रन बना कर टीम को 16 गेंदों पहले ही 7 विकेट से जीत दिला दी।

इन दोनों की पारियों ने राशिद खान के होने के बावजूद एडिलेड स्ट्राइकर को कभी टीम में आने ही नहीं दिया। राशिद केवल 1 विकेट ले पाए और उन्होंने 10 से भी ज्यादा के ऊपर की इकॉनमी से रन दिए। केवल कैप्टन पीटर सिडल ने अच्छी गेंदबाजी की पर वह भी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

ये भी पढ़ें- IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को इस खिलाड़ी की कमी होगी महसूस, हार्दिक पांड्या ने बताया नाम