आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 में रविवार को खेले गए अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में अफगानिस्तान को मिली 8 विकेट की करारी हार के बाद टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चकना चूर हो गया हो गया। ग्रुप-वन से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंची है तो दूसरी तरफ ग्रुप -टू से पाकिस्तान पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी।
अब अफ़गानों को हराने के बाद न्यूजीलैंड की टीम भी अंतिम चार में प्रवेश कर गई है। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारत के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक मीम साझा किया है। वीरू द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए इस मीम को लेकर लोग अपने-अपने अंदाज में रिजेक्ट कर रहे हैं।
बाय बाय टाटा गुड बाय…
India’s campaign at the #ICCT20WorldCup pic.twitter.com/VhsdiQld8I
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 7, 2021
साथ ही सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,‘भारतीय टीम का आईसीसी टी-20 वर्ल्ड में अभियान।’ इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की फोटो वाला मीम शेयर किया। इसमें राहुल स्टेज पर भाषण देते हुए नजर आ रहे हैं और नीचे लिखा है, ‘खत्म, बाय बाय टाटा गुड बाय।”
ये भी पढ़ें- 5 गलतियां जो बनी टीम इंडिया के विश्व कप से बाहर होने का कारण, आखिरी सबसे अहम
कीवियों की जीत ने किया निराश
आपको बता दें कि टीम इंडिया अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हारकर पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया था। मगर रनरेट के लिहाज से टीम इंडिया के अंतिम- चार में पहुंचने के कुछ कारण बन रहे थे। मगर 7 नवंबर को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड के जीतते ही टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की सारी उम्मीदें खत्म हो गई।
इन बल्लेबाजों की बेहतर परफॉर्मेंस की बदौलत सेमीफाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 125 रनों का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाजों ने अपनी टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। पारी की शुरुआत करने उतरे कीवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 28 रन (23 गेंदें 4 चौके), और डी मिशेल ने 17 रन (13 गेंद 3 चौके ) बनाये।
न्यूजीलैंड की पारी का पहला विकेट 27 रनों के योग पर डी मिशेल के रूप में गिरा जबकि दूसरा विकेट 57 रनो पर मार्टिन गुप्टिल का गिरा। न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 40 रनों (42 गेंद 3 चौके ) की बदौलत और कॉन्वे के 36 (32 गेंद 4 चौके) रनों की नाबाद पारी की की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान को 11 गेंद शेष रहते ही 8 विकेट से करारी मात दे दी।