T20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका और कौन बना कप्तान

जैसे-जैसे आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे- वैसे टीमें वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर रही हैं। हाल ही के दिनों में भारतीय टीम का ऐलान हुआ था।

इसी क्रम में अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 खिलाड़ियों वाली टीम का ऐलान किया है। अफगानिस्तान की टीम का नेतृत्व मोहम्मद नबी करते दिखाई देंगे। जबकि इस वर्ल्ड कप के लिए टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

इन्हें दिखाया बाहर का रास्ता

karim jannat1

दरअसल, हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) को आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। दूसरी तरफ एशिया कप 2022 के लिए टीम में शामिल करीम जन्नत, शिनवारी, हशमतुल्ला, शाहिदी जजई और नूर अहमद को टीम में नहीं शामिल किया गया है।

ये प्लेयर्स वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने में रहे कामयाब

kais ahmad

दूसरी तरफ मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज दरवेश रसूली, तेज गेंदबाज सलीम सफी और हरफनमौला कैस अहमद को टीम में जगह दी गई है। रसूली ने साल 2022 में ही अफगानिस्तान के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला था।

जबकि उंगली की चोट से उबरने के बाद इस खिलाड़ी ने शापेजा लीग में शानदार प्रदर्शन किया था। जिन्हें इनाम के तौर पर टीम में जगह दी गई है।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का कार्यक्रम

Asia Cup 2022

अफगानिस्तान की टीम आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में 22 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में अपना पहला मुकाबला खेलेगी। अफगानिस्तान का दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ मेलबर्न में 26 अक्टूबर को होगा। तीसरा मैच 28 अक्टूबर को अफगानिस्तान की टीम TBA के खिलाफ खेलेगी। 1 नवंबर को अफगानिस्तान की टीम TBA के खिलाफ मैदान में होगी। इसके बाद 4 नवंबर को अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में मुकाबला खेलेगी।

T20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम

: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उप कप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन अहमद हक, कैस , राशिद खान, सलीम सफी, और उस्मान गनी।

स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट – अफसर जजई, शराफ़ुद्दीन अशरफ़, रहमत शाह और गुलबदीन नायबी।