लंबे समय बाद टीम इंडिया को मिला वीरेंद्र सहवाग जैसा धाकड़ बल्लेबाज, अकेले मैच पलटने की रखता है क्षमता

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की ताबतोड़ बल्लेबाजी आज भी सबको याद होगी। चाहे टी20I हो, ODI या टेस्ट वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बल्ले से हमेशा कहर ही बरपाया है। काफी समय से भारत को उनके जैसे बल्लेबाज की तलाश थी।

भारत की खोज अब शायद खत्म हो गई है। भारत को उनके जैसा एक तबातोड़ बल्लेबाज मिल गया है। हालांकि ये बल्लेबाज ओपनिंग नहीं करता है पर इसका खलेने का अंदाज सहवाग जैसा ही है। हम बात कर रहें है सूर्यकुमार यादव की।

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की तरह बाउंड्री में रन बनाना पसंद करते है सूर्यकुमार

images 59 2

सूर्यकुमार को पिछले कुछ समय से काफी मैच खेलने को मिले है और उन्होंने लगभग है में तबातोड़ बल्लेबाजी की है। उन्होंने टी20I में भारत के लिए 12 परियों में बल्लेबाजी की है जिसमें उन्होंने 165 की भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाये है।

इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी आये है। केवल 12 परियों में उनके बल्ले से आये 32 चौके और 20 छक्के इस बात का सबूत है कि वह बिल्कुल वीरेंद्र सहवाग की तरह चौके छक्के में रन बनाना पसंद करते है।

पहले ही गेंद से अपनाते है आक्रमक रुख

images 60 3

सूर्यकुमार पहले ही गेंद से आक्रमक अंदाज अपनाते है जिससे विपक्षी खिलाड़ी खुद को बैकफूट में पाते है। सहवाग भी हमेशा इसी तरह से खेलना पसंद करते थे, शायद ही आपने कभी इन दोनों खिलाड़ियों को डिफेंसिव खेल खेलते देखा होगा।

सूर्यकुमार अकेले दम पर मैच पलटने का दमखम रखते है। वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI और टी20I में वह इस बात का सबूत दे चुके है, जहां लगभग हर मैच उनकी बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने जीता था।

टी20I में उनकी पहली ही पारी में उनमें दिखी थी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की झलक

images 57 3

अंतराष्ट्रीय टी20 में अपनी पहली ही पारी में उन्हों सहवाग की झलक दिखाई थी जब उन्होंने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज में से एक जोफरा आर्चर की पहली गेंद में छक्का लगाया था। वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की भी आदत थी कि वह किसी भी ओवर की पहली गेंद में बाउंड्री से शुरुआत करना पसंद करते थे। पहली ही पारी में उनके बल्ले से केवल 31 गेंद में 57 रन आये थे।

ये भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग के भांजे ने रणजी में मचाया धमाल, 9 विकेट लेकर हिमाचल प्रदेश को दिलाई बड़ी जीत