विराट कोहली ने बताया, आखिर क्यों छोड़ी टी20 की कप्तानी?

टीम इंडिया ने 8 नवंबर को नामीबिया के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप चरण का मुकाबला खेलकर विश्व कप में अपने अभियान का अंत जीत के साथ किया। विश्व कप में भारत के कप्तान विराट कोहली का टी-20 फॉर्मेट में कप्तान के रूप में अंतिम मैच था।

विराट कोहली ने नामीबिया के खिलाफ इस मुकाबले में मिली जीत के बाद टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने के बारे में बात की। विराट कोहली ने कहा भारत की कप्तानी करना गर्व की बात है। उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि यह बिल्कुल सही समय है कि टी-20 फॉर्मेट में अन्य खिलाड़ियों को कमान संभालने का जिम्मा दिया जाए। टीम में और भी सीनियर खिलाड़ी हैं जो इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा सकते हैं।

विराट ने सपोर्ट स्टाफ को कहा – थैंक यू

kohli with suport staff

विराट कोहली ने नामीबिया के खिलाफ मिली 9 विकेट की जीत के बाद कहा, ‘कप्तानी करने अच्छी जिम्मेदारी थी। एक टीम के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया, भले ही हम इस वर्ल्ड कप में आगे नहीं जा पाए। जिस तरह से हमने पिछले तीन मैच खेले हैं, वह पॉजिटिव बात रही है। हम टॉस का बहाना देने वाली टीम नहीं है। पहले दो मैचों में हम निडर नहीं थे।’

हेड कोच रवि शास्त्री और बाकी सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद देते हुए विराट ने कहा, ‘मैं सभी कोच का धन्यवाद करता हूं। हम उनके आभारी है क्योंकि उन्होंने एक कल्चर बनाया है इस टीम में। हम सभी खिलाड़ियों की ओर से मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। अगर मैं जोश के साथ नहीं खेल पाऊंगा, तो मैं क्रिकेट खेलना छोड़ दूंगा। मैं हमेशा अपना 120 प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं। मुझे लगा कि सूर्यकुमार यादव को ज्यादा मौके नहीं मिले तो वर्ल्ड कप की अच्छी यादें बटोरने का मौका दिया हमने।’

नामीबिया ने बनाये 132 रन

nam vs ind

नामीबिया के खिलाफ टीम इंडिया ने अपने अंतिम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया नामीबिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 132 रन बनाएं।
नामीबिया के लिए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वीस ने सबसे ज्यादा 26 रनों का योगदान दिया। ओपनर बल्लेबाज बार्ड 21 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौटे।

जडेजा- अश्विन को 3-3, बुमराह को 2 विकेट मिले

jadeza ashwinm

टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने चार ओवर गेंदबाजी करते हुए मात्र 16 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया। अश्विन ने भी 3 नामीबियाई खिलाड़ियों को आउट करके टीम को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। जबकि तेज गेंदबाज बुमराह ने चार ओवर गेंदबाजी करके दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

रोहित, राहुल का धमाका

rohit kl tr 2

नामीबिया द्वारा दिए गए 133 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने 15. 2 ओवर में पा लिया। भारत की तरफ से ओपनर बल्लेबाज रोहित 56 रन (37 गेंद, 2 छक्के, 4 चौके ) बनाये, केएल राहुल ने 54 रन (36 गेंद, 2 छक्के, 4 चौके ) बनाये जबकि नंबर 3 पर कप्तान विराट कोहली की जगह पर बैटिंग करने आए सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 25 रन की पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके निकले। अपने अंतिम टी-20 मुकाबले में कप्तानी का जिम्मा संभालने विराट कोहली ने बल्लेबाजी के लिए नही उतरे।

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ भारत तो विराट कोहली के इस ट्वीट ने जीत लिया फैंस का दिल