पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 के सातवें संस्करण में बेमिसाल प्रदर्शन किया। मगर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 5 विकेट की करारी हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल तक एक भी मुकाबला नहीं हारा था मगर सेमीफाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया ने रौंद दिया।
इस मुकाबले में भी पाकिस्तान की टीम ने बढ़त बनाई हुई थी मगर शाहीन अफरीदी के 1 ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने पाकिस्तान की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को खत्म कर दिया। पाकिस्तान को आस्ट्रेलिया के हाथों सेमीफाइनल में मिली हार के बाद उनके देश के तमाम दिग्गज खिलाड़ी अपनी टीम के समर्थन में खड़े हुए हैं इसी क्रम में शाहिद अफरीदी ने भी पाकिस्तान टीम की हौसला अफजाई की है।
उन्होंने कहा कि बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम इस T20 विश्व कप में बढ़िया खेलने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया जैसी तगड़ी टीम को करारी टक्कर भी दी थी।
…तो अगले साल जीतेगी पाकिस्तान की टीम विश्वकप
Great fight boys you make us proud, wonderful effort throughout the tournament, well played Australia. I really feel this team can win the T20 World Cup next year, we all need to continue to back the players! 🇵🇰🇵🇰
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) November 11, 2021
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टीम के विश्वकप जीतने को लेकर ट्विटर पर लिखा है, “आपने शानदार प्रतिस्पर्धा दिखाई लड़कों, आपने हमें गर्व करने का मौका दिया. पूरे टूर्नामेंट में अपने शानदार खेल खेला. ऑस्ट्रेलिया ने भी शानदार खेल दिखाया. मुझे निश्चित तौर पर लगता है कि पाकिस्तान अगले साल टी20 विश्व कप जीत सकती है. हमें सभी खिलाड़ियों का साथ देने की जरूरत है।”
दामाद को सुनाई खरी-खोटी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने समा टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं शाहीन के प्रदर्शन से खुश नहीं हूं। हसन अली ने कैच टपका दिया इसका यह मतलब नहीं है कि आप लगातार तीन छक्के दे दो। शाहीन के पास अच्छी गति है और उसे समझदारी से इसका इस्तेमाल करना चाहिये था। भले ही कैच छूट गया हो। उन्हें अपने दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए था और अपनी गति का इस्तेमाल करते हुए ऑफ स्टंप के बारह यॉर्कर डालने पर ध्यान देना चाहिए था। वह उस तरह का गेंदबाज नहीं है जिसके खिलाफ ऐसे रन बने।’
गौरतलब है कि पाकिस्तान को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया का 14 नवंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:00 बजे फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम से मुकाबला होगा। इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें जीतना चाहेंगी क्योंकि इन दो टीमों ने अब तक टी20 विश्व कप नहीं जीता है। यह तो तय है कि इस बार आईसीसी टी-20 विश्व कप कोई नई टीम जीतेगी मगर कौन जीतेगी फिलहाल यह कहना अभी जल्दबाजी होगी।