क्यों आईपीएल के 8 मैचों में एक भी मैच नहीं जीत पाई मुंबई इंडियंस? कप्तान रोहित शर्मा ने बताई वजह

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में रविवार को खेले गए टूर्नामेंट के 37 वें मुकाबले में लखनऊ की टीम ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से मात दी।

इस मैच में हारने के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम अब तक कुल लगातार आठ मुकाबले हार चुकी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 6 विकेट खोकर 168 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम आठ विकेट गवांकर 132 रन ही बना पाई।

रोहित ने बल्लेबाजों को लगाई फटकार

Mumbai Indians

IPL Season -15 में लगातार आठवीं हार झेलने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लखनऊ को कम स्कोर पर सीमित किया था। मगर हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाजों ने साझेदारियां नहीं की और खराब शॉट खेलकर विकेट गंवाया। जिसमें मैं भी शामिल था। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा कि यह सिर्फ इस मुकाबले की बात नहीं है। हमने पूरे सत्र में खराब खेला है। टीम का कोई भी बल्लेबाज लास्ट तक खेलने को तैयार नहीं है।

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

KL Rahul

मुकाबले में टॉस हार कर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 168 रन बनाए। इस दौरान लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों और चार छक्कों की बदौलत नाबाद 103 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।

उनकी दमदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। केएल राहुल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,‘मैंने परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाज़ी की। मुझे ख़ुशी है कि मैं आज इसमें सफल रहा।’ उन्होंने कहा कि इस पिच पर पिछले कुछ मैच मेरे लिए अच्छे नहीं गए थे, इसलिए मैंने पारी की शुरुआत में संभल कर बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइक बदलने पर ध्यान दिया और परिस्थितियों को समझने के बाद पारी को आगे बढ़ाया।”

अंक तालिका में निचले पायदान पर है मुंबई इंडियंस

2 253

इंडियन प्रीमियर लीग की अंक तालिका में आठ मुकाबले खेलकर 8 हार के साथ मुंबई इंडियंस की टीम सबसे निचले पायदान पर है। दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम अब तक साथ मैच खेल कर छह में जीत दर्ज करते हुए शीर्ष पर है।

दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) सात मुकाबले में से पांच जीत के साथ दूसरे स्थान पर और राजस्थान भी साथ में से पांच मुकाबले जीतकर तीसरे स्थान पर है। जबकि रविवार के मुकाबले में मुंबई इंडियंस को मात देने के बाद लखनऊ की टीम भी शीर्ष चार में पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: विराट कोहली और रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी, क्या टीम इंडिया की बढ़ सकती है मुश्किलें?