WTC Points Table: साउथ अफ्रीका से जीत के बाद भी पाकिस्तान से पीछे है भारत, जानें टॉप पर है कौन सी टीम

WTC Points Table: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीन टेस्ट मैचों की पहले मुकाबले में 113 रनों की कड़ी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दक्षिण अफ्रीका के कि मैदान पर टीम इंडिया की ये पहली जीत है।

मगर इस जीत के बावजूद भी भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में कोई खास फर्क पैदा नहीं कर पाई है। अभी भी टीम इंडिया अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से नीचे है।

पाक से पीछे है इंडिया

1 59

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को पहले मुकाबले में हराने के बाद भी पीछे हैं। भारतीय टीम ने अब तक 7 मुकाबले खेलकर चार में जीत हासिल की है। जबकि एक में हार और दो मुकाबले ड्रा हुए हैं।

भारतीय टीम के 64.28 फीस दी अंक हैं। जबकि पाकिस्तान की टीम ने 4 मैच खेलकर तीन जीत हासिल करते हुए 75 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए हैं। ऐसे में पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर और भारतीय टीम चौथे नंबर पर बरकरार है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने तीनों मुकाबले जीतकर नंबर वन पर बनी हुई है।

कीवी टीम ने जीती थी पहली टेस्ट चैंपियनशिप

CHAMPION KIVI

आईसीसी द्वारा आयोजित की गई पहली टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराकर जीता था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेले जाने वाले प्रत्येक मैच के लिए सभी टीमों को 100 फ़ीसदी अंक टाई होने पर 50% अंक और मुकाबला ड्रा होने पर 33.33 अंक प्रदान किए जाते हैं। वहीं, हारने वाली टीम को कोई भी अंक नहीं मिलता है। आपको बता दे, यह दूसरी टेस्ट चैंपियनशिप खेली जा रही है। इसका आयोजन साल 2021 से 23 तक चलेगा।

टीम इंडिया ने रचा इतिहास

INDIA WIN SA 1 TEST

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट मुकाबले में 113 रनों के अंतराल से हराकर खास उपलब्धि हासिल की है। टीम इंडिया अभी तक सेंचुरियन के मैदान पर कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं जीती थी। मगर साल 2021 के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया ने सीरीज के पहले ही मुकाबले को अपने नाम करके इतिहास रच दिया है।

टीम इंडिया की इस जीत में भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल शानदार भूमिका निभाई है। उन्होंने टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक लगाकर भारत को मजबूत स्थिति में खड़ा किया था। जिसकी बदौलत भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतने में सफल हुई। भारत के गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है।

खासकर मोहम्मद शमी ने। इस भारतीय गेंदबाज ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए हुए भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: जानिए विराट कोहली ने किसे दिया सेंचुरियन टेस्ट में मिली जीत का क्रेडिट?