“वो मेरा काम आसान कर रहे…”, जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हरमनप्रीत की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

पहली बार आयोजित किए जा रहे महिला आईपीएल (WPL 2023) में बीते दिन खेले गए एक लो स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 8 विकेट से पराजित करके टूर्नामेंट में लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली।

जीत की हैट्रिक लगाने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी टीम के गेंदबाजों की जमकर सराहना की है। टीम की जीत के बाद बड़ा बयान दिया है।

‘टीम की गेंदबाज कर रही हैं शानदार प्रदर्शन’

दिल्ली कैपिटल को इस मुकाबले में 8 विकेट से धूल चटाने मुंबई इंडियंस के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी गेंदबाजों की जमकर सराहना करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा,’आज हमारे गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। वे मेरा काम आसान कर रहे हैं। जो भी आता है गेंदबाजी करने के लिए बेताब रहता है। जब आपके पास इतने विकल्प हों तो आपका काम बहुत आसान हो जाता है।

हमारे गेंदबाजों को श्रेय। टी20 में फील्ड के हिसाब से गेंदबाजी करना अहम होता है और हम ऐसा करने में सक्षम हैं। पिछले मैच के बाद हम सभी ने चर्चा की कि हमने कुछ खराब गेंदें फेंकी। यास्तिका और हेले ने हमें वास्तव में अच्छी शुरुआत दी। अब टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है क्योंकि पिचें धीमी होने वाली हैं।’

ये भी पढ़ें:बाबर आजम हुए फ्लाॅप, दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाज ने ठोक दिए खड़े-खडे़ 4 छक्के, शोएब मलिक की टीम हारी

मुकाबले में ऐसा रहा है हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन

दिल्ली कैपिटल्स पर 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में 8 गेंदों पर 2 चौकों की बदौलत 137 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 11 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। मुंबई इंडियंस के लिए इस मुकाबले में सर्वाधिक रन यास्तिका भाटिया के बल्ले से निकले। खिलाड़ी ने 32 गेंदों पर 41 रन बनाए जबकि उनकी साथी ओपनर खिलाड़ी हेली मैथ्यूज ने 32 रनों का योगदान दिया था।

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस की टीम अब तक टूर्नामेंट के तीन मुकाबले खेल कर तीनों में जीत दर्ज कर चुकी है। मुंबई इंडियंस के लिए साईं का इसाक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 13 रन खर्च करके तीन महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। वही, वोंग ने भी टीम के लिए शानदार सफलताएं अर्जित की। मुंबई इंडियंस के हाथों हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स कि यह टूर्नामेंट में पहली हार है।

ये भी पढ़ें:पूरी टीम हुई फेल तो दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर ने अकेले मचाया बल्ले से गदर, सेमीफाइनल में हारी जोस बटलर की टीम