IPL 2023: SRH की हार के बाद प्वाइंट टेबल में भारी उलटफेर, मुंबई इंडियंस ने लगाई लंबी छलांग, देखें नई लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मौजूदा सत्र में सभी 10 टीमों के बीच खिताब के लिए रोमांचक जंग जारी है। टूर्नामेंट में बीते दिन खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस(MI) की टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में ऊंची छलांग लगाई है।

गौर करने वाली बात यह है कि टॉप फाइव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है लेकिन नीचे की 5 टीमों के बीच अंतर आया है। मुंबई की टीम ने एसआरएच को हराने के बाद अंक तालिका में खुद को दो पायदान ऊपर उठाए हैं। जबकि सनराइजर्स की टीम की स्थिति पुरानी वाली है जबकि 2 टीमों के स्थानों में परिवर्तन देखने को मिला है।

टॉप पर कायम है राजस्थान रॉयल्स की टीम

अगर सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले के बाद अंक तालिका की वर्तमान स्थिति की बात करें तो नंबर एक पर संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स(RR) की टीम है जिसने अब तक कुल 5 मुकाबले खेलकर चार में जीत दर्ज करते हुए 8 अंक अर्जित कर लिए हैं।

पायदान में नंबर दो पर लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) की टीम है। जिसकी अगुवाई का जिम्मा केएल राहुल के कंधों पर है। वह तीन पांच मुकाबलों में तीन जीत के साथ बेहतर रन रेट के कारण 6 अंक लेकर दूसरे पायदान पर है।

नंबर 3 पर चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) की टीम है जिसमें पांच मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक अर्जित कर लिए हैं। चौथे पायदान पर गुजरात(GT) की टीम है जिसने 5 में तीन मुकाबले जीतकर 6 अंक प्राप्त किए हैं। पंजाब(PBKS) की टीम भी 5 मैचों में तीन जीत हासिल कर चुकी है और वह गुजरात के बाद पांचवें पायदान पर है।

ये भी पढ़ें :LSG vs DC : लखनऊ vs दिल्ली मैच में बने कुल 12 रिकाॅर्ड, मार्क वुड ने किया कमाल तो डेविड वाॅर्नर ने रचा इतिहास

मुंबई की टीम छठे पर तो दिल्ली की है अंतिम पायदान पर

अंक तालिका में रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस(MI) की टीम ने 5 मैचों में तीन जीत के साथ खुद को छठे नंबर पर काबिज कर लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) की टीम ने 5 मैचों में 2 मैच अपने नाम किए हैं। ऐसे में वह मुंबई इंडियंस के बाद सातवें पायदान पर है। आरसीबी की टीम पांच में दो जीत के साथ आठवें पर है।

अंक तालिका में सनराइजर्स(SRH) की टीम 5 मैचों में दो जीत के साथ नौवें पायदान पर है जबकि दिल्ली कैपिटल्स(DC) की टीम ने 5 मुकाबले खेल कर भी अभी भी जीत का खाता नहीं खोला है ऐसे में वह अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है।

ये भी पढ़ें :DC vs GT: हार्दिक पांड्या ने जीता टाॅस, विलियमसन की जगह इस स्टार की एंट्री, जानें दोनों टीम की प्लेइंग 11