elhi: कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप और आर्थिक तंगी के बीच भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद आदर्श गांव जयापुर के बनारसी लंगड़ा आम का स्वाद दुबई के बाद अब लंदन के लोगों को चखने को मिलेगा। 14 जून के दिन काशी के किसानों के लिए बहुत ही गौरवान्वित दिन रहा था।
हाल ही में वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने लंदन में बनारसी लंगड़ा आम को भेजने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। उनकी मंजूरी मिलने के बाद से राजा तालाब में स्थित परिशबल कार्गो सेंटर से बनारसी लंगड़ा आम डेढ़ मीट्रिक टन की पहली खेप को लंदन के लिए भेज दिया गया है। इसके अलाव 12 मीट्रिक टन बनारसी लंगड़ा और चौसा आम की एक और खेप को बेंगलुरू के सुपर मार्केट के लिए भेज दिया गया है।
वहीं इसके साथ ही PM मोदी के संसदीय क्षेत्र का आदर्श गांव जयापुर बनारसी लगड़ा आम का सबसे बड़ा निर्यात बन गया है। ऐसे में बनारस के किसानों का कहना हैं कि अब उनका बोया हुआ आम कोसो दूर लंदन में बैठे लोगों तक एक अच्छे स्वाद की तरह से पहुंचेगा। उनका मानना हैं कि लंदन के लोग ना सिर्फ अब जयापुर का बनारसी लंगड़ा का स्वाद चखेंगे। बल्कि इसके साथ ही वो लोग भारत के फलों के राजा बनारसी लंगड़ा आम के साथ अपने मार्केट की सोभा भी बढ़ाएंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल 28 मई को वाराणसी से पहली बार 3 मीट्रिक टन लंगड़ा और दशहरी आम की एक खेप UAE के सबसे अमीर शहर दुबई भेजी गई थी। वहीं अब 1.2 मीट्रिक टन आम की एक खेप लंदन भेज दी गई है। वारानसी से लंदन भेजी गई इस खेप में लगड़ा, रामखेड़ा और दशहरी जैसे कई किस्म के आम शामिल है।