IND VS AUS : शर्मनाक हार के बाद फूटा कप्तान स्टीव स्मिथ का गुस्सा, सीधे तौर पर इन 2 प्लेयर को माना हार का जिम्मेदार

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

शानदार शुरुआत करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने लगातार विकेट खोए जिसके कारण पूरी टीम 188 रनों पर ढेर हो गई थी। भारत के हाथों 5 विकेट से हार चलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने हार के कारणों पर चर्चा करते हुए बड़ा बयान दिया है।

स्टीव स्मिथ ने हार के लिए इन्हें माना जिम्मेदार

भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 5 विकेट की बड़ी हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा,’हम वानखेड़े में आमतौर पर काफी अच्छे स्कोर की उम्मीद नहीं कर रहे थे।

भारत ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हम शायद वहाँ कुछ बाहर छोड़ दिया। अगर हम 250 से ऊपर होते तो जिस तरह से गेंद स्विंग और सीम कर रही थी वह दिलचस्प होता। जब वे दबाव में थे तब केएल और जड्डू की साझेदारी वास्तव में अच्छी थी।’

स्टीव स्मिथ ने भारत के इन खिलाड़ियों की सराहना की

स्टीव स्मिथ ने अपनी बातचीत में आगे कहा,“हमने काफी अच्छी शुरुआत की। मिच ने वास्तव में अच्छा खेला और खेल को जल्दी ही ले लिया और कुछ दूर चले गए और चलते रहे। हमने मध्यक्रम में काफी विकेट गंवाए। हम एक साझेदारी और एक उचित कुल प्राप्त करने में सक्षम नहीं थे।

हम हमेशा उनकी पिटाई से एक साझेदारी दूर थे। जडेजा और राहुल ने दिखाया कि यह कैसे करना है। शायद 260-270 (एक बराबर स्कोर था)। मुझे नहीं लगता कि यह एक अच्छा विकेट था, यह कभी-कभी तेज गेंदबाजों के लिए काफी अच्छा होता था। दोनों टीमों के लिए लगभग 30 ओवरों तक गेंद काफी स्विंग हुई। हमें अभी और रन बनाने की जरूरत थी। भारत को श्रेय।’

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: केएल राहुल ने किया कमाल तो मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, पहले ODI में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड

मुंबई वनडे में स्टीव स्मिथ ने टीम के लिए बनाए 25 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों पर 4 चौके लगाकर 22 रनों की पारी खेली थी। स्टीव स्मिथ को हार्दिक पांड्या ने केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 81 रन मिचेल मार्श ने बनाए थे।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया है। भारत के लिए जहां गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजों को पूरी तरह से नेस्तनाबूत कर दिया था ।

बाद में बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम के लिए केएल राहुल ने और रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की। इन दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: पहले वनडे में हार्दिक पांड्या ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुए बड़े बदलाव, यहां जानें प्लेइंग 11