भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच कटक में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी। ऐसे में अब भारतीय टीम पांच T20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज में 0-2 से पीछे हो गई है।
टीम इंडिया ने कटक की बाराबाती स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में छह विकेट के नुकसान पर 148 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपनी 6 विकेट खोकर और 10 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।
टीम की हार के बाद भारत के कप्तान Rishabh Pant ने हार की वजहों का खुलासा करते हुए दो बड़ी गलतियों का जिक्र किया। Rishabh Pant के अनुसार, हमने 10 से 15 रन कम बनाए और दूसरे हाफ में विकेट नहीं ले सके।
हार के बाद ऐसी थी ऋषभ पंत की प्रतिक्रिया
दक्षिण अफ्रीका के हाथों दूसरा मैच हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा,’ पहले बल्लेबाजी करते हुए हमने स्कोर में 10-15 रन कम बनाए।
वहीं, स्कोर का बचाव करते समय भुवनेश्वर कुमार और अन्य तेज गेंदबाजों ने शुरुआती 7-8 ओवरों काफी अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन पारी के दूसरे हाफ में चीजें हमारे अनुरूप नहीं रहीं। 10-11 ओवर के बाद हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की, जहां से मैच का रूख बदल गया। दूसरे हाफ में हमें विकेट चाहिए थे, लेकिन हम वो हासिल नहीं कर सके।’
अफ्रीकी बल्लेबाज की पंत ने की सराहना
ऋषभ पंत ने मुकाबले में यजुवेंद्र चहल (Yajuvendra Chahal) और अक्षर पटेल (Axar Patel) के निराशाजनक प्रदर्शन पर चिंता जाहिर की। साथ ही उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Henric Classen) की तारीफ करते हुए कहा,’स्पिनरों को मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
अंतिम तीन मैचों में हम जीतने की कोशिश करेंगे।’ Rishabh Pant ने मैच में अहम पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और कप्तान तेम्बा बावुमा की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘क्लासेन और बावुमा वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। हम उन्हें बेहतर गेंदबाजी नहीं कर पाए।’
गौरतलब है कि नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हेनरिक क्लासेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 46 गेंदों पर सात चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए। इसके अलावा उन्होंने कप्तान बावुमा के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रन और डेविड मिलर के साथ 51 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।जिसके चलते उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया।