T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। उसे अपने पहले ही मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से मिली हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले के लगभग 7 दिनों के अंदर अब टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा।
न्यूजीलैंड भी अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के हाथों गंवा चुकी है। 7 दिनों के लंबे अंतराल के बीच कयासों का बाजार गर्म है। माना जा रहा है कि रविवार को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड के मुकाबले को भी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले की तरह ही टीम इंडिया खेलेगी। ये एक प्रकार से मुकाबला वर्चुअली क्वार्टर फाइनल जैसा हो गया है।
पाकिस्तान ने 1 हफ्ते के भीतर तीन मैच खेलते हुए अपने तीनों ही मुकाबले जीत लिए हैं ऐसे में पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ हो चुका है। क्योंकि, उसे अपने बचे दोनों से शेष मुकाबले नामीबिया और स्कॉटलैंड जैसी दोयम दर्जे की टीमों के खिलाफ खेलना है।
मैच हारे तो टूट जाएगा फैन्स का दिल
अगर भारतीय टीम रविवार को होने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों परास्त होती है तो ऐसे में भारतीय टीम के साथ उसके करोड़ों फैंस को भी झटका लगेगा क्योंकि अगर यह मैच इंडिया हारती है तो उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें ना के बराबर ही रह जाएंगी और इस मैच में जीत के साथ न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बल मिलेगा।
ये भी पढ़े- हार्दिक की फिटनेस पर आया अपडेट, क्या भारत के प्लेइंग XI में होगा बदलाव? कोहली ने दिया जवाब
इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे अपने बचे शेष चारों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। चार मैच जीतने के साथ ही टीम इंडिया के 8 अंक हो जाएंगे ऐसे में उसे रन रेट की भी फिक्र नहीं करनी होगी। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के लिए यह मैच क्वार्टर फाइनल मुकाबले की तरह हो गया है जो भी टीम जीतेगी उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे।
न्यूजीलैंड के जीतने से टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस से हो सकती है बाहर
यदि टीम इंडिया को रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ता है और इस मुकाबले के साथ की टीम अपने शेष बचे अन्य मुकाबलों को भी जीत लेती है तो ऐसे में टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना ग्रुप स्टेज में ही टूट जाएगा और न्यूजीलैंड की टीम अपने शेष बचे मैचों में से एक भी मैच हारती है तो ऐसे में टीम इंडिया को अफगानिस्तान नामीबिया जैसी टीमों के प्रदर्शन निर्भर रहना होगा।
ये भी पढ़ें- IndvsNZ: पाकिस्तान के खिलाफ बना था सबसे बड़ा विलेन, कहीं इस बार फिर न बढ़ा दें कोहली की मुसीबत
ये टीमें कर सकती हैं बड़ा उलटफेर
अफगानिस्तान और नामीबिया की टीमें बड़ा उलटफेर करने के लिए जानी जाती हैं। अगर इन दो टीमों में से किसी भी टीम ने न्यूजीलैंड को अपने खिलाफ होने वाले मुकाबलों में मात दे दी तो टीम इंडिया के साथ अफगानिस्तान के भी सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे।
न्यूजीलैंड, इंडिया और अफगानिस्तान की टीम में यदि अपने तीन तीन मैच जीत लेती हैं तो ऐसे में जिसका नेट रेट ज्यादा होगा उसे सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा।