बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन, जो पहले भारत की टी20 टीम का हिस्सा थे, को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है।
6 फरवरी से शुरू होने वाली श्रृंखला से पहले टीम के सात सदस्यों ने सकारात्मक परीक्षण किया। शिखर धवन, रुतुरक गायकवाड़, नवदीप सैनी, श्रेयस अय्यर कोविड पॉजिटिव पाए गए।
ईशान किशन को भी एकदिवसीय टीम में जोड़ा गया
मयंक अग्रवाल को पहले ही बुलाया जा चुका है और अब यह बताया गया है कि ईशान किशन को भी जोड़ा गया है। अग्रवाल को जोड़ने के बाद भी टीम के पास केवल 5 फुल टाइम बल्लेबाज हो पा रहे थे। शायद इसी कारण ईशान को जगह दी गई।
रोहित के साथ ईशान किशन कर सकते है टीम के लिए ओपनिंग
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम का मानना है कि किशन को रोहित के साथ शीर्ष क्रम में ओपनिंग करनी चाहिए, जो शीर्ष पर स्थापित मुंबई इंडियंस में उनके साथी रहे है।
किशन एक बाएं हाथ के बल्लेबाज है, जिस कारण उनके रोहित के साथ ओपनिंग करने की संभावना ज्यादा है। क्योंकि लगभग हर टीम सालामी बल्लेबाज के तौर पर लेफ्ट राइट हैंड कॉम्बिनेशन उतारना पसंद करती है। ईशान ने भारत के लिए अभी तक केवल 2 ODI खेले है जिसमें उन्होंने 60 रन बनाए है। ईशान को रोहित के साथ खेलने की आदत भी है इसलिए उनके रोहित के साथ ओपनिंग करने की सबसे ज्यादा संभावना है।
मयंक को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना
मयंक अग्रवाल भी टीम का हिस्सा है, अगर भारत 6 बल्लेबाज के साथ जाता है तो मयंक को चौथे नम्बर पर भेजा जा सकता है। ऋतुराज, शिखर, श्रेयस के पॉजिटिव आने के बाद से भारत वैसे ही बल्लेबाजों की कमी से जुंझ रहा हैं मयंक के मध्यक्रम में आने से टीम को थोड़ी स्थिरता मिलेगी। साथ ही टीम को अपने अनुभवी बल्लेबाजों विराट और रोहित से काफी उम्मीदें होंगी।