विराट कोहली के संन्यास के बाद कौन ले सकता है नंबर-3 पर उनकी जगह? ये 3 धुरंधर सबसे प्रबल दावेदार

विराट कोहली को मौजूदा समय में क्रिकेट का सबसे महान खिलाड़ी माना जाता है। उनकी बल्लेबाजी के तो उनके प्रतिद्वंदी तक फैंस हैं। पर अब विराट कोहली 34 साल के हो चुके है और आने वाले कुछ सालों में संन्यास ले सकते है। ऐसे में टीम इंडिया को उनका विकल्प ढूंढना बहुत मुश्किल होगा।

विराट कोहली जैसा बल्लेबाज टीम को नंबर तीन पर आ कर मजबूती देता है और टीम इनपर कभी भी भरोसा जता सकती हैं। विराट ने कुछ समय फॉर्म से बाहर रहने के बाद हाल में ही फॉर्म में जबरदस्त वापसी की हैं।

आज हम बात करेंगे उन तीन खिलाड़ियों की जो आने वाले समय में नंबर तीन पोजीशन जिसमें विराट कोहली खेलते है उसके प्रबल दावेदार होंगे।

1. संजू सैमसन

संजू सैमसन फिलहाल जो टीम का समीकरण है उसमें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहे है। पर अगर विराट कोहली संन्यास लेते है तो नंबर तीन पोजीशन खाली हो जायेगी। इस जगह पर एक एक्सपेरिंस्ड खिलाड़ी की जरूरत होगी।

संजू सैमसन जैसा खिलाड़ी इस कमी को पूरा कर सकता है। अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान से के लिए भी वह अधिकतर नंबर तीन पर खेलते है। संजू सैमसन भी तेज गति से रन बनाते है साथ ही आसानी से अपना विकट नहीं देते हैं।

ये भी पढ़ें- खतरे में पड़ा कोहली का ये विराट रिकाॅर्ड, सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका

2. श्रेयस अय्यर

आज से अगर एक दो साल पहले की बात होती तो हर कोई श्रेयस को ही विराट का विकल्प मानता था। पिछले एक साल में श्रेयस के फॉर्म में कुछ गिरावट तो आई है। पर उसे ये बात नहीं नकारी जा सकती है की वह एक टेक्निकली स्ट्रॉन्ग बल्लेबाज है।

खासकर ओडीआई में उन्होंने हमेशा रन बनाए हैं। वह शुरुआत जरूर धीमी करते है पर टिकने के बाद वह ये सुनिश्चित करते है की वह लंबी और अच्छी पारी खेले। ऐसे में वह भी विराट कोहली का एक विकल्प साबित हो सकते हैं।

3. सूर्यकुमार यादव

हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में यादव को तीन नंबर पर प्रमोट किया था। ये फैसला भारत के के हित में गया था। क्योंकि आश्चर्यजनक स्ट्राइक रेट से खेलने वाले इस बल्लेबाज को अधिक गेंद खेलने का मौका मिला। जिसके चलते इन्होंने एक धमाकेदार सेंचुरी भी लगाई।

बहुत कम होता है की यादव के बल्ले से रन न आए। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट उनका सबसे बड़ा हथियार है। ऐसे में वह नंबर तीन के प्रबल दावेदार होंगे।

ये भी पढ़ें- जो सहवाग, सचिन और कोहली नहीं कर सके, वो श्रेयस अय्यर ने 4 पारियों में कर रच दिया इतिहास