टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी t20 विश्व कप की शुरुआत से पहले इस बात की घोषणा कर दी थी कि विश्वकप की समाप्ति के बाद वह भारतीय टीम की टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे। ठीक उन्होंने ऐसा ही किया। इसके बाद बीसीसीआई ने हिटमैन रोहित शर्मा को टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी सौंप दी है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने घरेलू टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम का 30 से सूपड़ा साफ किया है। ऐसे में कयास लगने शुरू हो गए हैं कि जल्द ही विराट की जगह रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट की भी अगुवाई करने का मौका दिया जा सकता है।
संभव है कि रोहित शर्मा के वनडे टीम की कमान संभालते ही बड़े बदलाव हो और मौजूदा दौर में टीम इंडिया का हिस्सा कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें अपनी जगह गवानी भी पड़ सकती है।
3-भुवनेश्वर कुमार
टीम इंडिया के पेसर भुवनेश्वर कुमार एक समय भारतीय टीम के सबसे किफायती गेंदबाज माने जाते थे और शानदार फॉर्म में थे। यह गेंद को स्विंग कराने में माहिर थे। मगर समय बदला और अब यह गेंदबाज विकटों के लिए तरसता दिखता है।
ये भी पढ़ें- PCB चीफ रमीज राजा का खुलासा, बाबर आजम को बताया था रोहित शर्मा को जल्दी आउट करने का प्लान
भुवी अपने कैरियर के दौरान ज्यादातर चोटों के चलते टीम से बाहर रहे हैं इसी कारण उनके प्रदर्शन में भी गिरावट आई है। हाल के दिनों में कोहली की कप्तानी में उन्हें टीम इंडिया में बराबर मौके मिलते रहे हैं। अगर कहीं रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट की कप्तानी मिल जाती है तो संभव है कि भुवनेश्वर कुमार को आगे से टीम इंडिया में जगह ही ना मिले।
2-यजुवेंद्र चहल
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर पिछले दिनों खराब दौर से गुजर रहे थे इसी के चलते उन्हें आईसीसी t20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया की स्क्वायड में जगह नहीं मिली। हालांकि अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू t20 सीरीज सी टीम इंडिया में वापसी करने में कामयाब रहे हैं।
ऐसे में यह कहा जा सकता है रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कमान मिलने के बाद यूज़वेंद्र चहल के लिए नई मुश्किलें खड़ी हो सकती है। क्योंकि, भारतीय टीम में यजुवेंद्र चहल की जगह लेने के लिए राहुल चाहर जैसे कई युवा सितारे लाइन में हैं मौका मिलते ही वह यजुवेंद्र चहल को रिप्लेस करने का माता भी रखते हैं।
1-मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज अपनी गति के लिए जाने जाते हैं। इतना ही नहीं मोहम्मद सिराज विराट कोहली के काफी नजदीक रहे हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग ने भी आरसीबी की तरफ से खेलते दिखाई देते हैं। अगर टीम इंडिया की कप्तानी विराट के हाथों से रोहित शर्मा के हाथों में जाती है। तो ऐसे में इस खिलाड़ी के लिए भारतीय टीम में जगह बरकरार रखना मुश्किल होगा।