संजू सैमसन के बाद अब केरल राज्य के एक और क्रिकेट की हुई टीम इंडिया में एंट्री, 7 पारियों में ठोक चुका सेंचुरी

संजू सैमसन के बाद अब केरल के रोहन कुन्नुम्मल (Rohan kunnuMal) ने पहली बार टीम इंडिया की किसी टीम में जगह बनाने में सफलता पाई है। बीसीसीआई ने उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 2 चार दिवसीय मुकाबलों के लिए भारत ए ही स्क्वायड में शामिल किया है।

टीम की अगुवाई का जिम्मा अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपा गया है। भारत ए टीम अपना पहला मुकाबला 29 नवंबर से खेलेगी, जबकि दूसरा मैच 6 दिसंबर से शुरू होगा। रोहन के संजू सैमसन (Sanju Samson) भी केरल के रहने वाले हैं जो भारत के लिए खेलते हैं।

अब तक रहा है ऐसा प्रदर्शन

केरल के रोहन कुन्नुम्मल ने साल 2022 23 के सत्र में दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में साउथ जोन के लिए खेलते हुए नार्थ जोन के विरुद्ध 143 और 77 रनों की शानदार पारियां खेली थी। व्यापक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सात मुकाबले खेलकर चार सेंचुरिया लगा चुके हैं।

इस दौरान उनके बल्ले से 108 की बेहतरीन औसत के साथ 645 रन भी निकले हैं। इस खिलाड़ी ने क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान कहा,’ यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है।

मगर 4 शतकों के बारे में मैंने नहीं सोचा था।’ किस बल्लेबाज ने अब तक 6 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेल कर 9 पारियों में 96 की औसत से 769 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं।

ये भी पढ़ें- बल्लेबाजी में रोहित- कोहली से नहीं कम, घरेलू टूर्नामेंट में मचाता तूफान, फिर भी टीम इंडिया में एक मौका पाने के लिए तरस रहा स्टार

जाने क्रिकेट के बारे में कैसा सोचते हैं रोहन

भारत की टीम में सिलेक्ट होने वाले रोहन ने कहा कि वे तकनीकी में विश्वास नहीं करते हैं। हालांकि, गेंद बल्ले पर आनी चाहिए। साथ में उनका यह भी मानना है कि आपको गेंदबाज से नहीं बल्कि गेंद से खेलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उन्हें क्रिकेट खेलने की प्रेरणा अपने पिता से मिली है। विश्वविद्यालय में ऑफ स्पिनर के तौर पर खेलते थे। मगर वह अब बल्लेबाजी भी करते हैं।

रोहन दे चुके हैं आईपीएल का ट्रायल

केरल के रोहन ने कहा कि उन्हें परिवार का पूरा समर्थन मिलता है। परिवार वालों का साफ तौर पर कहना है कि सिर्फ खेलो और कुछ मत सोचो। परिवार की इस विचारधारा से उन्हें काफी मदद मिली।

अब मैं क्रिकेट के अलावा किसी अन्य चीज के बारे में नहीं सोचता हूं। रोहन पिछले साल मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ट्रायल में भी शामिल हो चुके हैं। वह अपनी टीम के लिए दलीप ट्रॉफी जीतना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- 14 साल की उम्र में आयरलैंड के लिए डेब्यू, फिर देश छोड़ने का किया फैसला, अब ऑस्ट्रेलिया टीम में बनाई जगह