इंग्लैंड दौरे के खत्म होने के बाद ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

टीम इंडिया ने हाल में ही इंग्लैंड को ओडीआई में मात दे कर इतिहास रच दिया। भारत ने 2-1 से इंग्लैंड को मात दी। जहां भारत के कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया वहीं कुछ खिलाड़ियों की कमी भारत को खली।

इंग्लैंड दौरे के खत्म होने के बाद ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग 11, देखें संभावित लिस्ट

1. रोहित शर्मा

Rohit Sharmaकप्तान रोहित शर्मा यूं तो बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं पर बतौर कप्तान वो शानदार रहें है। उनका हर एक दांव टीम के काम आया है। चाहे बॉलिंग में बदलाव हो, या बैटिंग पोजिशन। ऐसे में रोहित एक बार फिर बतौर सलामी बल्लेबाज और कप्तान प्लेइंग इलेवन में पहली पसंद हैं।

2. के एल राहुल

भारत ने इंग्लैंड दौरे में सबसे ज्यादा किसी को याद किया है तो वह हैं के एल राहुल। राहुल की कमी टीम को साफ साफ खली। टीम का टॉप ऑर्डर हमेशा संघर्ष करता नज़र आया ऐसे में के एल राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज टीम की पहली पसंद हैं। वह पिछले कुछ समय में वह टीम के लिए बहुत रन बनाते आए हैं।

3. विराट कोहली

कोहली के बल्ले से रन तो नहीं आ रहें है। पर पिछले दो मैच में उन्होंने अच्छी शॉट खेली। जो दिखता हैं हो वो फॉर्म में वापसी कर रहें हैं। अंतराष्ट्रीय स्तर पर उनके अनुभव और उनके बड़े मैचों के प्रेशर सिचुएशन को हैंडल करने के तरीके से उन्हें भी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में स्थान मिलता हैं।

4. सूर्यकुमार यादव

images 2 8

सूर्यकुमार यादव काफी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहें है। वह एक भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। वन डे में तो उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं आया पर टी20I में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की हैं। जिसका मतलब ये हैं कि वह छोटे प्रारूप के लिए एकदम फिट हैं।

5. हार्दिक पांड्या

पूरे इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे पॉजिटिव हार्दिक पांड्या का फॉर्म रहा। जिसके चलते वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहें। पांड्या बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रहें है। वह भारत को विकेट भी दिला रहे है साथ ही बल्ले से अहम रन भी बना रहें है।

6. ऋषभ पंत

Rishabh Pant

पंत ने आखिरी वन डे में शतक लगा के अपने अलाचको का मुंह बंद कर दिया था। उनके जैसा विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए एक तोहफे से कम नहीं है। ऋषभ बेस्ट प्लेइंग में भारत की विकेटकीपिंग की पहली पसंद होंगे।

7. रविंद्र जडेजा

जडेजा बल्ले से रन बना रहें है। जो बतौर ऑल राउंडर टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा हैं। जडेजा का टीम में होना भारत के लिए काफी अहम हैं। जब टॉप और मिडिल ऑर्डर फैल हो जाता है तो जडेजा हो टीम की नैया पार लगाते नज़र आते हैं।

8. भुवनेश्वर कुमार

images 4 7

यूं तो भुवनेश्वर ओडीआई में नहीं थे पर टी20I में उनकी गेंदबाजी शानदार रही। कुमार ने हर मैच में शुरुआती ओवर में टीम को विकेट दिलाया। किसी भी टीम के लिए ये सबसे अहम होता है कि वह पावरप्ले में विकेट निकाल पाए। ऐसे में भुवनेश्वर को भी बेस्ट प्लेइंग में जगह मिलना लाजमी हैं।

9. जसप्रीत बुमराह

बुमराह टीम के सबसे मुख्य गेंदबाज हैं पहले ओडीआई में उन्होंने 6 विकेट ले ये बात भी साबित की थी। बुमराह के यॉर्कर का किसी के पास जवाब नहीं है। वह एक विकेट टेकिंग गेंदबाज हैं। बुमराह प्लेइंग इलेवन में गेंदबाजी में टीम इंडिया की पहली पसंद होंगे।

10. मोहम्मद शमी

download 2 2

शमी हाल में भारत की तरफ से सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने। जिससे पता चलता है की वह कितने बेहतरीन गेंदबाज है। उनके जैसे गेंदबाज को भी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी।

11. युजवेंद्र चहल

साल 2022 में चहल ने 8 ओडीआई मैच में 14 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने दो चार विकेट हॉल हासिल किए है। इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। बतौर स्पिनर वह बेस्ट प्लेइंग इलेवन में पहली पसंद हैं।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli : विराट के समर्थन में आगे आये पाकिस्तान के एक और पूर्व खिलाड़ी, कहा कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगाये हैं 70 शतक, ना कि घर के आंगन में