रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के दो मुकाबले खेले गए। वहीं इन दोनों मुकाबलों में पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया और ये मैच पंजाब किंग्स की टीम ने 6 विकेट से जीता। वहीं दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया और ये मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता।
केएल राहुल के सिर की शोभा बढ़ा रही है ऑरेंज कैप
वहीं इस पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ 35 गेंदों में 39 रनों की पारी खेलने के बाद राहुल ने दोबारा ऑरेंज कैप हासिल कर ली है। जानकारी के अनुसार, आईपीएल 2021 में 12 मैचों में केएल राहुल ने 528 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप अब उनके सिर पर है। इससे पहले ये ऑरेंज कैप ऋतुराज गायकवाड़ के पास थी।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद गायकवाड़ क पास ये ऑरेंज कैप थी। वहीं सबसे ज्यादा रनों की दौड़ में तीसरे नंबर पर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन है। संजू ने अबतक 12 मैचों में 480 रन बनाए हैं। यूएई लेग की शुरुआत के समय दिल्ली कैपिटल्स से शिखर धवन ने 12 मैचों में 462 रनों के साथ चौथे नंबर पर ऑरेंज कैप के लिए मौजूद हैं।
पर्पल कैप पर इस स्टार गेंदबाज का कब्जा
इसी एक साथ आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में हर्षल पटेल के पास पर्पल कैप है। वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ एक भी विकेट नहीं लेने के बावजूद भी वह इस सीजन अबतक 12 मैचों में 26 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आवेश खान का नाम है। उन्होंने 12 मुकाबलों में अबतक कुल 21 विकेट लिए हैं। मोहम्मद शमी 18 विकेट के साथ तीसरे और जसप्रीत बुमराह 17 विकेट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं।
आपको बता दें, केएल राहुल 39 रनों की पारी खेलने के बाद राहुल ने ऋतुराज गायकवाड़ से ऑरेंज कैप दोबारा हासिल करी है।