विराट कोहली के इस्तीफे के बाद किसे बनाना चाहिए टेस्ट टीम का कप्तान? सुनील गावस्कर ने बताया नाम

भारत के कप्तान विराट कोहली द्वारा अचानक टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से दिए गए इस्तीफे के बाद क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज हैरान नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ लोग उनके योगदान के बारे में भी चर्चाएं कर रहे हैं।

इसी बीच एक अहम सवाल भी उठ रहा है कि विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा। माना यह भी जा रहा की टेस्ट कप्तानी की रेस में सबसे पसंदीदा खिलाड़ी के रूप में रोहित शर्मा और केएल राहुल सबसे आगे नजर आ रहे हैं। मगर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इसके उलट अपनी राय जाहिर की है।

सुनील गावस्कर ने पंत को कप्तान बनाए जाने की वकालत

pant gavsker

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली द्वारा टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दिए जाने के बाद टीम प्रबंधन को विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट का नया कप्तान बनाया जाना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने आशा जताई है कि टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी मिलने के साथ ही ऋषभ पंत की बल्लेबाजी में भी काफी बदलाव आएगा।

एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “जिस किसी को भी टेस्ट टीम की कप्तानी मिलेगी वह खिलाड़ी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबका पसंदीदा होना चाहिए। हालांकि ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की अभी तक कमान नहीं संभाली है।”

गावस्कर ने कहा, “जहां तक ​​चयन समिति का सवाल है, यह काफी बहस का विषय है कि भारतीय क्रिकेट को कौन आगे ले जाना चाहिए। सबसे पहले, यह कोई ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो खेल के सभी प्रारूपों में एक फेवरेट पिक हो। एक बार जब ऐसे खिलाड़ी को चुन लिया तो आगे बढ़ना बहुत आसान होगा।”

सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा का हवाला देकर कही यह बात

सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

गावस्कर ने कहा,” मैं भारत के अगले कप्तान के रूप में ऋषभ पंत को देखूंगा। और सिर्फ एक वजह से जैसे रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी दी गई, उसके बाद उनकी बल्लेबाजी में आए बदलाव को देखिए। अचानक कप्तान होने की जिम्मेदारी का मतलब था कि दवाब आना, लेकिन वह 100, 150, 200 रन बना रहा था। और अगर ऋषभ पंत को जिम्मेदारी की भावना दी गई तो वह भी कई ऐसे स्कोर करेगा जो रोहित ने बनाए।”

ऋषभ पंत ही क्यों हैं सुनील गावस्कर की कप्तान के तौर पर पहली पसंद

1 63

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी आसानी से कप्तानी का बोझ सह सकते हैं। गावस्कर ने कहा, हां, मैं ऐसा कह रहा हूं। टाइगर पटौदी 21 साल की उम्र में कठिन परिस्थितियों में कप्तान थे। देखिए उन्होंने उसके बाद क्या किया। उन्होंने डक टू वॉटर की तरह कप्तानी की। मुझे लगता है कि हमने ऋषभ के साथ ऐसा देखा है। पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में कमाल थे। मुझे विश्वास है कि उनमें भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने और इसे देखने के लिए एक बहुत ही रोमांचक टीम बनाने की क्षमता है।”

गौरतलब है कि भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को साल 2014 में महेंद्र सिंह धोनी द्वारा टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने जाने के बाद कप्तान बनाया गया था। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था और साल 2021 में खेली गई आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल तक पहुंचने में भी कामयाब रही थी।

ये भी पढ़ें- रहाणे-पुजारा एक बार फिर फ्लॉप, सुनील गावस्कर बोले- करियर बचाने के लिए बची है बस एक इनिंग