टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अकेली जा रही तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया है।
मेहमान टीम को 4 विकेट से हराने के बाद भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने गेंदबाजों के धाकड़ प्रदर्शन की बदौलत विपक्षी टीम को 215 रनों पर समेट दिया था।
ऐसे में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम एक समय मुश्किल परिस्थितियों में थी जब वह 86 रन पर अपने चार विकेट खो चुकी थी। इन परिस्थितियों में भारत के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने नाबाद 64 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
केएल राहुल ने खेली साहसिक पारी
आपको बताते चलें कि केएल राहुल ने भारत के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए साहसिक पारी खेली है। इस मुकाबले में उन्होंने 64 रनों की पारी के दौरान 103 गेंदों पर छह चौके भी लगाए थे।
निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करने में आता है मजा
शुभ्मन गिल और रोहित शर्मा की पारी की शुरुआत करने के बाद केएल राहुल को मध्यक्रम में बल्लेबाजी का मौका मिल रहा है। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने मुकाबले को लेकर बात करते हुए कहा, “एक बात जो इस नंबर पर बल्लेबाजी करने की आती है कि मुझे बहुत ज्यादा मजा आता है। जब इतने नीचले क्रम में भेजा जाता है।
आप अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन दे सकते हैं। आप 5वें नंबर पर जब जाते हैं तो उससे पहले नहा धो कर अच्छे से खाना वाना खाकर आ सकते हैं। कहने का मतलब यह है कि आपके पास इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए परिस्थिति के मुताबिक प्रतिक्रिया देने का काफी वक्त होता है।”
गौरतलब है इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने 103 गेंदों पर छह चौकों की बदौलत 64 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी 36 रनों का योगदान दिया है।
दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर ने भी 28 रन बनाए हैं। बात करें अगर टीम इंडिया की गेंदबाजी की तो भारत के लिए इस मुकाबले में कुलदीप यादव ने तीन और मोहम्मद सिराज ने भी तीन विकेट झटके हैं।
ये भी पढ़ें :भारत को मिला श्रेयस अय्यर जैसा धाकड़ बल्लेबाज, 24 महीने से टीम से दूर, अब रणजी ट्रॉफी में बल्ले से मचाया कहर