India vs South Africa 3rd ODI : भारत के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) दक्षिण अफ्रीका को तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से पटखनी देने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं, हालांकि व्यक्तिगत तौर पर उनका इस सीरीज में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
आज के मुकाबले में शिखर धवन सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन कुलदीप यादव (4 विकेट) और शुभमन गिल (49) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराने में सफल रहे। मेहमान टीम को 7 विकेट से हराने के बाद टीम के कप्तान शिखर धवन का उत्साहित नजर आ रहे हैं। आज के मुकाबले में गेंदबाजों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन को भी सराहा है।
शिखर धवन को है अपनी टीम पर गर्व, सपोर्ट स्टाफ को भी बोला – ‘थैंक यू’
Winners Are Grinners! ☺️
Captain @SDhawan25 lifts the trophy as #TeamIndia win the ODI series 2️⃣-1️⃣ against South Africa 👏👏#INDvSA | @mastercardindia pic.twitter.com/igNogsVvqd
— BCCI (@BCCI) October 11, 2022
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने तीसरा मुकाबला जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान टीम की तारीफ करते हुए कहा,“मुझे लड़कों पर गर्व है, जिस तरह से उन्होंने सीरीज में खेला। जिस तरह से उन्होंने जिम्मेदारी निभाई और परिपक्वता दिखाई। सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। हमने पहले गेम में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया, हालांकि हमने कुछ कैच छोड़े, लेकिन हमने कभी खुद पर दबाव नहीं डाला।
अपनी बात को जारी रखते हुए शिखर धवन ने कहा, “हमने मैच में लगातार पकड़ बनाने की कोशिश की। मैं खेल का आनंद ले रहा हूं, मैं अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहने की कोशिश करूंगा। ऐसी कठिन बल्लेबाजी पिचों पर लड़कों ने शानदार खेल दिखाया। गेंदबाजी आज शानदार रही।”
ये भी पढ़ें- IND vs SA: शिखर धवन के इस एक फैसले ने निकाली साउथ अफ्रीका की हवा, भारत ने 7 विकेट से हरा 2-1 से जीता सीरीज
महज 99 रन पर लुढ़क गई थी दक्षिण अफ्रीका
भारत के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाकर क्रीज पर उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। क्विंटन डी कॉक 6 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने। जबकि जानेमन मलान 15 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आवेश खान को कैच थमा कर पवेलियन लौटे।
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के आउट होने का सिलसिला नहीं थमा और पूरी टीम 27 ओवर 1 गेंद में महज 99 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। ऐसे में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने सिर्फ 19 ओवर 1 गेंद में जीत के लिए जरूरी रन बना लिए।
गौरतलब है कि टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दिल्ली में खेले गए मुकाबले के साथ ही तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज संपन्न हुई। भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 से शानदार जीत दर्ज की।
इसके बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप खेल भी दिखाई देगी। जहां पर उसका पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ है। पिछले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम लीग चरण से बाहर हो गई थी। लेकिन इस बार भारतीय टीम वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने की कोशिश में होगी।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे ODI में 7 विकेट से हराया, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड