29 अगस्त को भारत के इन 4 राज्यों से दुबई रवाना होगा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान, जानिए पूरी डिटेल

कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन खाड़ी देशों में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए भारत सरकार मिशन वंदे भारत शुरू किया है और इस मिशन की उड़ाने एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान संचालित कर रही है। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भारत के 4 राज्यों से दुबई के लिए नई उड़ानों की घोषणा करी है।

दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भारत के 4 राज्यों हैदराबाद, कन्नूर, दिल्ली और कोच्चि से दुबई के लिए उड़ानों की घोषणा की है और ये सभी उड़ानें 29 अगस्त 2020 को संचालित की जाएगी और इस बात की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है। वहीं इस ट्वीट में एक लिंक भी दिया गया है जिसमे आप इस मिशन के छठे चरण में संचलित की जाने वाली उड़ानों की भी जानकारी मिल जाएगी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि IX  दुबई से 29 अगस्त 2020 उड़ाने संचालित कर रहा है। हैदराबाद कन्नूर, दिल्ली,  कोच्चि से दुबई के लिए सीधे फ्लाइट। अधिक जानकारी के लिए VBM अनुसूची देखें।

इससे पहले भी एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके अभी तक खाड़ी देशों के लिए संचलित की गयी कई उड़ानों की जानकारी दी है वहीं इन उड़ानों के जरिये विदेशों में फंसे हुए कई लोगों को वापस लाया जा चुका है।

आपको बता दें, कोरोना कहर की वजह से भारत सरकार ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा हैं। वहीं कोरोने वायरस की वजह से खाड़ी देशों में काम करने गए लोगों की नौकरी चली गयी है और इस कारण ये लोग यहां पर बड़ी मुसीबत का सामना कर रहे हैं और इसी वजह से ये लोग वापस आपने देश लौटना चाहते हैं और इन लोगों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने मिशन वंदे भारत मिशन शुरू किया है और इस मिशन की उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान संचलित कर रही है।