हाल ही में फ्लाइट बुकिंग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जो सभी फ्लाइट यात्री के लिए बहुत ही फायदेमंद है। बता दें कि अगर आप फ्लाइट से ट्रेवल करने के लिए बुकिंग करने की सोच रहे है, लेकिन आपको बुकिंग नहीं मिल रही है, और अगर मिल भी रही है तो उसकी टिकट का पैसा बहुत ही ज्यादा है।
तो फिर आप जैसे सभी लोगों के लिए ही ये खबर आई है। फ्लाइट बुकिंग को लेकर होने वाली ये सारी किल्लत दूर हो गई है। हाल ही में भारतीय एविएशन मिनिस्ट्री ने देश की सभी प्राइवेट और सरकारी एयरलाइंस कंपनी से कहा है कि वो लोग अपने घरेलू उड़ानों की अपनी क्षमता को 60 % तक इस्तेमाल कर सकती है।
कोरोना वायरस महामारी के संकट को देखते हुए देश की सभी एयरलाइंस को अभी तक अपनी फ्लाइट की सिर्फ 45 % क्षमता यूज करने की इजाजत थी। खबरों के अनुसार एविएशन मिनिस्ट्री ने ये फैसला अनलॉक- 4 के तहत लिया है, ताकि एक तरफ से एयरलाइंस खुश हो जाए कि उनका ट्रेवलिंग बिजनेस महामारी के बाद से एक नए लेवल तक पहुंचे, और उनका ये बिजनेस पहले बेहतर तरीके से आगे बढ़े। वहीं दूसरी तरफ मिनिस्ट्री के इस फैसले से फ्लाइट में ट्रैवल करने वाले लोगों को भी खूब फायदा होगा। क्योंकि उनके पास फ्लाइट्स के कई सारे ओपशन होंगे, जिसके चलते फ्लाइट की टिकट का किराया भी सस्ता हो जाएगा।
वैसे भी भारत में फेस्टीवल का सीजन आने वाला है। जिसमे कई सारे लोग अपने घर जाने के लिए फ्लाइट से सफर करेंगे । ऐसे में मिनिस्ट्री का ये फैसाल उन सभी लोगों के लिए बहुत ही लाभ दायक होगा। इसके साथ ही एयरलाइंस कंपनियों का बिजनेस खूब बढ़ेगा। एविएशन मिनिस्ट्री ने ये फैसला मौजूदा स्थिति और डॉमेस्टिक पैसेंजर्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया है।