भारत में कोरोना वायरस की वजह से 31 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया है। इस लॉकडाउन के बीच 25 मई से देश में सभी घरेलू उड़ानें शुरू होने की घोषणा हुई थी। वहीं अब इन उड़ानों के टिकट बुक करने की जानकारी सामने आई है।
दरअसल, लॉकडाउन के बीच बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी दी थी कि देश में 25 मई से घरेलू उड़ानें (Domestic Flights) शुरू हो जाएंगी। वहीं हरदीप सिंह पुरी इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है। इसी के साथ शुक्रवार को एयर इंडिया ने ट्वीट करके उड़ानों के टिकट बुक करने की घोषणा की है।
#FlyAI : Good News !
Our Domestic Flight Bookings will start from 1230 hrs today. To book login to https://t.co/T1SVjRD6o5 or contact authorised travel agents or visit our booking offices or call customer care . #Flythenewnormal— Air India (@airindiain) May 22, 2020
एयर इंडिया ने ट्वीट करके कहा है कि हमारी घरेलू उड़ान बुकिंग आज दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगी। टिकट बुक करने के लिए Http://airindia।in पर लॉगिन करे या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों से संपर्क करें या हमारे बुकिंग कार्यालयों पर जाएँ या ग्राहक सेवा पर कॉल करें। #Flythenewnormal
#FlyAI : Good News !
Our Domestic Flight Bookings will start from 1230 hrs today. To book login to https://t.co/T1SVjRD6o5 or contact authorised travel agents or visit our booking offices or call customer care . #Flythenewnormal— Air India (@airindiain) May 22, 2020
इससे पहले बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करके कहा है कि सोमवार 25 मई 2020 से घरेलू विमानों का परिचालन किया जाएगा। सभी हवाई अड्डों और विमानन कंपनियों को 25 मई से परिचालन के लिए तैयार होने की सूचना दी जा रही है। यात्रियों की आवाजाही के लिए मंत्रालय एसओपी भी अलग से जारी कर रहा है।
Domestic civil aviation operations will recommence in a calibrated manner from Monday 25th May 2020.
All airports & air carriers are being informed to be ready for operations from 25th May.
SOPs for passenger movement are also being separately issued by @MoCA_GoI.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) May 20, 2020
वहीं घरेलू विमान सेवा शुरू होने की घोषणा के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस हवाई सेवा को लेकर कई सारी जानकारी दी। उन्होंने इस प्रेस कांफ्रेंस में टिकटों के दाम, सेक्शन में बंटे गये रूट, एअरपोर्ट, यात्री को लेकर बनाए गये नियमों की जानकारी दी। आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से पिछले दो महीने से सभी हवाई यात्रा रद्द कर दी गयी थी ताकि विदेशों या दूसरे राज्य से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।