एयर इंडिया ने शुरू की 25 मई से उड़ने वाली घरेलू उड़ानों के टिकट की बुकिंग

भारत में कोरोना वायरस की वजह से 31 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया है। इस लॉकडाउन के बीच 25 मई से देश में सभी घरेलू उड़ानें शुरू होने की घोषणा हुई थी। वहीं अब इन उड़ानों के टिकट बुक करने की जानकारी सामने आई है।

दरअसल, लॉकडाउन के बीच बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी दी थी कि देश में 25 मई से घरेलू उड़ानें (Domestic Flights) शुरू हो जाएंगी। वहीं हरदीप सिंह पुरी इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है। इसी के साथ शुक्रवार को एयर इंडिया ने ट्वीट करके उड़ानों के टिकट बुक करने की घोषणा की है।

एयर इंडिया ने ट्वीट करके कहा है कि हमारी घरेलू उड़ान बुकिंग आज दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगी। टिकट बुक करने के लिए Http://airindia।in पर लॉगिन करे या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों से संपर्क करें या हमारे बुकिंग कार्यालयों पर जाएँ या ग्राहक सेवा पर कॉल करें। #Flythenewnormal

इससे पहले बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करके कहा है कि सोमवार 25 मई 2020 से घरेलू विमानों का परिचालन किया जाएगा। सभी हवाई अड्डों और विमानन कंपनियों को 25 मई से परिचालन के लिए तैयार होने की सूचना दी जा रही है। यात्रियों की आवाजाही के लिए मंत्रालय एसओपी भी अलग से जारी कर रहा है।

वहीं घरेलू विमान सेवा शुरू होने की घोषणा के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस हवाई सेवा को लेकर कई सारी जानकारी दी। उन्होंने इस प्रेस कांफ्रेंस में टिकटों के दाम, सेक्शन में बंटे गये रूट, एअरपोर्ट, यात्री को लेकर बनाए गये नियमों की जानकारी दी। आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से पिछले दो महीने से सभी हवाई यात्रा रद्द कर दी गयी थी ताकि विदेशों या दूसरे राज्य से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।