कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर फं’से हैं 300 भारतीय, अब लाने जा रहा है विशेष जहाज़

New Delhi: कोरोना वाय’रस का क’हर किस तरह से दुनिया को चिं’ता डाल रखा है, ये बात किसी से नहीं छुपी है। दुनिया का हर देश इससे बच’ने के उपाय खोज रहा है। कई देशों ने तो दूसरे देशों से आ रहे लोगों पर भी पा’बंदी भी लगा दी है। कोरोना वाय’रस के ड’र से कई इंटरनेशनल फ्लाइ’ट्स भी कैंसिल की जा चुकी है। कैं’सिल की गई इन फ्लाइट्स की वजह से दुनिया भर के अलग अलग एयरपोर्ट पर कई लोग फं’स गए है। इन्ही एयरपोर्ट में से एक मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के एयरपोर्ट पर भी लोग फंसे हुए हैं, जो केरल के रहने वाले हमारे भारतीय नागरिक हैं।

खबर आई हैं कि केरल के ये 300 लोग 3 देशों की यात्रा करके मलेशिया गए थे। यहां से ये लोग भारत वापस आने के लिए उड़ान भरने वाले थे, लेकिन फ्लाइट कैं’सिल होने की वजह से केरल के लोग कुआलालंपुर के एयरपोर्ट पर ही फं’स गए। इन 300 लोगों में कई स्टूडेंट भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि केरल के ये 300 लोग कंबोडिया, फिलिपींस और मलेशिया में ट्रेवल करने के बाद कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। वहीं अब खबर आई हैं कि भारत सरकार अपने इन लोगों वापस भारत लाने के लिए अपनी फ्लाइट्स वहां भेज दी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ट्वीटर पर इस बात का जानकारी दी है।

उन्होंने अपने ट्वीट में इस बात जानकारी देते हुए लिखा- “कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर इंतजार कर रहे इंडियन स्टूडेंट और बाकी पैसेंजर के मुश्किल घंड़ी में उनकी समझदारी के लिए हमें उनकी सराहना करनी चाहिए। हमने अब आपके लिए दिल्ली और विशाखापत्तनम के एयरएशिया की फ्लाइट को आपके पास जाने इजाजत दे दी है। ये कठिन समय हैं और आपको बरते गए एहतियात को समझना चाहिए। कृपया एयरलाइन से संपर्क करें।”

वहीं कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर फंसी एक फीमेल स्टूडेंट ने कहा कि- “हम लोग फिलिपींस में रह पढ़ाई करते हैं, लेकिन फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से हम हवाई अड्डे पर कई घंटों से फं’से हुए है। वापस फिलिपींस हम में से कोई भी नहीं जाना चाहता। हम लगातार भारतीय अधिकारियों से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश कर रहे है।”