कोरोना नियमों का पालन ना करने भारत की एक एयरलाइन्स ने एक बड़ी करवाई करी है और ये करवाई दिल्ली से जम्मू जाने वाली फ्लाइट में 4 लोगों के खिलाफ करी गयी है। दरअसल, हाल ही में भारत सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई सारे नए नियमों की घोषणा करी थी। वहीं कोरोना नियमों का पालन ना करने के मामले में भारत की एक एयरलाइन्स ने 4 लोगों को विमान से उतार दिया गया साथ ही उन्हें ‘अनियंत्रित’ सूची में डाला गया।
जानकारी के अनुसार, ये मामला 16 मार्च का है जब दिल्ली से जम्मू जाने वाली फ्लाइट में चार यात्रियों ने ठीक से मास्क नहीं पहना हुआ था। वहीं इन सभी से मास्क ठीक से पहनना का भी अनुरोध किया गया लेकिन उन्होंने इसके बाद भी मास्क को ठीक से नहीं पहना जिसके बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की गई। और इन सभी लोगों को ‘अनियंत्रित’ सूची में डाल दिया गया। साथ ही इन्हें सुरक्षा एजेंसियों को सौंपा गया।
इसी के साथ नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि, “इस तरह के यात्रियों को कम से कम तीन महीने के लिए नो-फ्लाई सूची में रखने का निर्णय लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि, “फ्लाइट में चेतावनी और अनुरोध करने के बावजूद अगर कोई यात्री नियमों का पालन नहीं करता तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ डीजीसीए ने ये भी कहा कि, “फ्लाइट में अगर कोई शख्स मास्क पहने में लापरवाही दिखाता है या उसे ठीक से नहीं पहनता या किसी भी तरह की गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्ती कार्रवाई की जाएगी।”
आपको बता दें, भारत सरकार और प्रशासन ने कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए कई सारे नियमों की घोषणा करी। वहीं नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने भी नियमों को सख्त कर दिया है। और इन नए नियमों के तहत इन लोगों के खिलाफ करवाई की गयी है।