कोरोना वायरस की वजह से देश में दोबारा से लॉकडाउन का ऐलान हुआ है और ये लॉकडाउन 3 मई तक लगाया है। वहीं इस लॉकडाउन के बीच एयरलाइन्स कंपनियों ने एक बड़ा ऐलान किया है।
भारत के पीएम ने देश को संबोधित करते हुए देश को फिर से लॉकडाउन करने का ऐलान किया वहीं इस लॉकडाउन के खतम होने से पहले Air Vistara ने ऐलान किया है कि अगर भारत में 3 मई 2020 को लॉकडाउन खत्म होता जाता है तो वो उड़ान सेवा शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Air Vistara ने बयान में कहा कि कंपनी 3 मई लों लॉकडाउन खत्म होने के बाद Air Vistara 4 मई से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए तैयार है। वहीं 4 मई से उडान शुरू करने से पहले जो भी प्रोटोकॉल तय होगा उसे पूरी तरह माना जाएगा। इसी के साथ हर उड़ान के बाद Aircraft के सैनिटाइजेशन से लेकर स्टाफ के फेस मास्क पहनने तक सारे उपाय शामिल होंगे। वहीं सभी Aircraft PPE से लैस होंगे। इनमें सैनिटाइजर वाइप्सन और थर्मा मीटर भी शामिल है। इसी के साथ केबिन क्रू और यात्री के बीच कम से कम कॉन्टेनक्ट किया जाएगा।
वहीं उड़ान के दौरान अगर किसी यात्री को बुखार या सांस से संबंधित बीमारी होगी। तो इसके लिए एयरपोर्ट मेडिकल टीम को संपर्क किया जाएगा। वहीं इसी के साथ स्पाइसजेट ने भी उड़ान सेवाओं को शुरू करने के लिए तैयारी कर रही है। वहीं अगर लॉकडाउन खत्म होता है तो 4 मई से कई एयरलाइन्स उड़ाने शुरू कर सकती है।
आपको बता दें, देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पीएम मोदी ने दोबारा से 3 मई तक के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है जो कि 19 दिन तक है। वहीं इससे पहले पीएम ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था। वहीं लॉकडाउन के वाख से इस समय सभी यात्रा को रद्द कर दिया है ताकि इस वायरस का संक्रमण ना फैले।