साल 2023 का एशिया कप पाकिस्तान की सरजमी पर खेला जाना है ऐसे में इस टूर्नामेंट को लेकर काफी समय से विवाद की स्थिति बनी हुई है, लेकिन अब इसके बारे में कुछ तस्वीरें साफ हुई हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पहले ही अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने के मूड में नहीं था लेकिन अब इस मामले को लगभग लगभग सुलझा लिया गया है। दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड चाह रहा था कि एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाए लेकिन पाकिस्तान के अड़ंगे के चलते ऐसा नहीं हो सका।
लेकिन अब एशिया कप का आयोजन कई देश मिलकर करने के मूड में नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपनी मैच अपने घरेलू मैदानों पर खेलेगा तो वही टूर्नामेंट के शेष मुकाबले श्रीलंका की सरजमी पर खेले जाने हैं। ऐसे में अब जब भारतीय टीम एशिया कप में भाग लेगी तो हम आपको उसकी संभावित 15 सदस्य टीम के बारे में जानकारी देने का प्रयास करते हैं…
इस खिलाड़ी को बीसीसीआई नियुक्त कर सकती है एशिया कप के लिए अपना कप्तान
टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक के एल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सत्र के दौरान मध्य में ही चोटिल हो गए थे। ऐसे में वह अब चोट के कारण टीम से बाहर हैं।
आईपीएल में चोट के चलते हैं वहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से भी हट गए थे। लेकिन अब जो खबरें निकल कर सामने आ रही है उनकी माने तो केएल राहुल फिट होकर एशिया कप से पहले टीम में लौट सकते हैं और एशिया कप के दौरान बीसीसीआई उन्हें अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है।
ये भी पढ़ें- संजू सैमसन की अनदेखी तो हनुमा विहारी को मिली कप्तानी, मंयक अग्रवाल की भी चमकी किस्मत, 15 सदस्यीय टीम का ऐलान
एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में रोहित कोहली और हार्दिक को दिया जाएगा आराम?
भारतीय क्रिकेट टीम तकरीबन 10 सालों से कोई भी आईसीसी की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है। इसी वर्ष अक्टूबर और नवंबर महीने में भारत की सरजमीं पर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है। उससे पहले क्रिकेट फैंस बीसीसीआई को लगातार गिर रही हैं।
ऐसे में अब बोर्ड एक बड़ा कदम उठाकर एशिया कप से कप्तान रोहित, विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर कर सकती हैं। इन खिलाड़ियों को बाहर करने से तात्पर्य है कि उन्हें आराम दिया जा सके। और यह सभी खिलाड़ी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पूरी तैयारी के साथ अपना 100 फ़ीसदी देने के लिए तैयार होकर मैदान पर आए।
आईपीएल के इन स्टार खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बीते आईपीएल सीजन में अपनी अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू, रहाणे और यशस्वी जयसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता। लेकिन बीसीसीआई की तरफ से अभी तक इस संबंध में कोई भी बयान सामने नहीं आया है ना ही कोई जानकारी निकलकर मीडिया में आई है।
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यों वाली टीम इस प्रकार है:
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (कप्तान), रिंकू सिंह, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
ये भी पढ़ें- आर अश्विन ने गेंद से मचाया कहर, वरूण चक्रवर्ती ने चटकाए 3 विकेट, टी नटराजन की टीम को मिली शर्मनाक हारी