IND vs BAN : “उसे बोलो घर बैठने के लिए..”, रोहित शर्मा को लेकर पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच जो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में बड़ी जीत दर्ज की है।

रोहित शर्मा बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में अंगूठे की चोट खा बैठे थे। पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर रहने के बाद रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मुकाबले से टीम में वापसी करेंगे ऐसी उम्मीदें जताई जा रही हैं। अगर ऐसा होता है रोहित शर्मा टीम में लौटते हैं तो दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए टीम मैनेजमेंट को कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है।

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) से रोहित शर्मा को लेकर एक सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि चेतेश्वर पुजारा और शुभ्मन गिल रोहित शर्मा की टीम में लौटने पर किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाएगा ‌ इस सवाल के जवाब में अजय जडेजा ने हैरतभरा जवाब दिया है।

ये भी पढ़ें- आईपीएल 2023 से पहले मुंबई इंडियंस ने चली तगड़ी चाल, आरसीबी के इस धाकड़ खिलाड़ी को अपने टीम में किया शामिल

ठीक होने के बाद भी रोहित को करना चाहिए आराम : जडेजा

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से बातचीत के दौरान कहा, “तभी तो बोल रहा हूं रोहित को बोलो घर बैठने के लिए। जब किसी खिलाड़ी के हाथ में फ्रैक्चर हो जाता है और वह लगभग 10 दिनों तक बल्ला नहीं पकड़ सकता। अगर वह प्लेयर ठीक भी हो जाता है तो वह अगले दिन टीम में शामिल नहीं हो सकता।”

अजय जडेजा ने आगे कहा, “इस फ्रैक्चर को ठीक होने में 1 से 15 दिन और लगते हैं। और हमें अभी तक चोट की गहराई का भी पता नहीं है। ऐसे में मैं यह सुझाव दे रहा हूं। हम एक अस्थाई समाधान की तलाश कर रहे हैं। और यह उसके लिए सबसे अच्छा समाधान है।”

अगर रोहित शर्मा की वापसी होती है तो संभवत शुभ्मन गिल को दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर होना पड़ सकता है।

पहले टेस्ट में शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा दिखा चुके हैं दम

बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में शामिल किए गए शुभ्मन गिल प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं थे। लेकिन जब रोहित शर्मा चोट के कारण पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर हुए तो ऐसे में गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिला।

टीम इंडिया के लिए शुभ्मन गिल ने दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया। उनके अतिरिक्त चेतेश्वर पुजारा ने भी दूसरी पारी में 102 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली।

बड़े स्कोर के दबाव में बिखर गई बांग्लादेश की टीम

पहले टेस्ट मुकाबले में भारत के 513 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 324 रन ही बनाए। ऐसे में भारतीय टीम ने 188 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम अब दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

ये भी पढ़ें :IND vs BAN: कुलदीप यादव और चेतेश्वर पुजारा ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, चटगांव टेस्ट में बने कुल 15 एतिहासिक रिकाॅर्ड