IPL मेगा ऑक्शन में एजाज पटेल पर होगी पैसों की बारिश? इन 3 टीमों में खरीदने के लिए लगेगी होड़ !

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे चहेती लीग है। साल 2022 की अप्रैल माह की शुरुआत से इस लीग के 15 वें संस्करण के शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। हालांकि अभी मेगा नीलामी नहीं हुई है।

दिसंबर माह के अंत या फिर जनवरी माह के पहले सप्ताह में इस सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो सकती है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत की पहली पारी के सभी 10 विकेट चटकाने वाले एजाज पटेल पर इस बार आईपीएल की मेगा नीलामी में करोड़ों की बोली लग सकती है।

इस आर्टिकल के जरिए हम उन टीमों के बारे में आपको बताने की कोशिश करेंगे जो उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दे रही हैं।

एजाज पटेल ऐसा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज

images 2021 12 04T161656.770

कीवी टीम के स्पिनर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी के 10 विकेट अपने नाम करके क्रिकेट जगत के पंडितों को हैरान कर दिया है।

एजाज पटेल से पहले यह कारनामा भारत के अनिल कुंबले साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ कर चुके हैं। इन दोनों के अलावा इंग्लैंड के जिम लेकर बने 1956 में भी विरोधी टीम के सभी विकेट अपने नाम करने का कारनामा किया था। एजाज पटेल द्वारा किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन पर 2022 के आईपीएल से पहले पैसों की बरसात हो सकती है।

ये भी पढ़ें- जब रविंद्र जडेजा पर लगा था आईपीएल में एक साल का बैन, धोखा देकर बनना चाहते थे मालामाल!

आरसीबी

rcb logo

साल 2022 के लिए आरसीबी ने कुल 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। आरसीबी ने कप्तान कोहली पर भरोसा जताते हुए उन्हें 15 करोड़ की राशि में अपने साथ बरकरार रखा है। जबकि विदेशी खिलाड़ी के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल को 11 करोड़ मे रिटेन किया है। और 7 करोड़ रुपए में मोहम्मद सिराज को अपने साथ बरकरार रखा है।

मगर आरसीबी नहीं अपने जादुई स्पिनर यजुवेंद्र चहल को ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया है। ऐसे में आरसीबी टीम एजाज पटेल को मेगा नीलामी में अपने साथ जोड़ कर यजुवेंद्र चहल की कमी पूरी कर सकती है।

मुंबई इंडियंस

1 20

आईपीएल साल 2022 के लिए सभी टीमों ने 30 नवंबर की शाम को अपने द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। रिटेन किए खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रकम चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जडेजा को 16 करोड़ रुपए मिली है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह सूर्यकुमार यादव और एक विदेशी प्लेयर के तौर पर वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड शामिल हैं। तो दूसरी तरफ मुंबई इंडियन को हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या और ट्रेंट बोल्ट जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ा। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को 16 करोड़ रुपए में टीम के साथ बरकरार रखा है।

टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 12 करोड़ देकर जबकि सूर्यकुमार यादव को 8 करोड़ और किरॉन पोलार्ड को 8 करोड़ की भारी-भरकम राशि देकर अपने साथ बरकरार रखा है। ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम मुंबई इंडियंस के घरेलू मैदान पर धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले एजाज पटेल को अपने खेमे में शामिल करके होम ग्राउंड का फायदा लेने की कोशिश में रहेगी। एजाज पटेल को मुंबई इंडियंस अपने खेमे में शामिल करने में कामयाब हो जाती तो एजाज पटेल जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर टीम की गेंदबाजी को धार देते हुए नजर आएंगे।

अहमदाबाद फ्रेंचाइजी

ipl trophy 1 1536x1037 1

सीवीसी कैपिटल की मालिकाना हक वाली अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ने इस बार के आईपीएल से पहले रिकॉर्ड 5166 करोड रुपए में अमदाबाद की फ्रेंचाइजी को अपने नाम किया है। ऐसे में इस टीम की कोशिश यह होगी कि अच्छे से अच्छे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ कर एक बेहतर टीम बनाई जा सके।

ऐसे में अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया के सभी 10 विकेट चटकाने वाले एजाज पटेल को अपने साथ जोड़ने के लिए भारी-भरकम राशि खर्च करने के लिए तैयार हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी मजबूत स्थिति में दिखाई देगी।

ये भी पढ़ें- इन 3 खिलाड़ियों को IPL मेगा ऑक्शन से पहले हर हाल में खरीदना चाहेगी लखनऊ टीम